दोबारा उड़ान भरने की जद्दोजहद में जुटी विमानन कंपनी जेट एयरवेज(airline jet airways) एक बार फिर सुर्खियों में है।
Jet Airways nominated CEO resigns : दोबारा उड़ान भरने की जद्दोजहद में जुटी विमानन कंपनी जेट एयरवेज(airline jet airways) एक बार फिर सुर्खियों में है। खबरों के अनुसार, एयरवेज के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने बंद पड़ी एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया है। कपूर अप्रैल, 2022 में सीईओ के रूप में जेट एयरवेज का हिस्सा बने थे। इसके एक साल बाद वह एक मई से कंपनी से कार्यमुक्त हो रहे हैं।
कर्ज समाधान प्रक्रिया (debt resolution process) के तहत जेट एयरवेज का मालिकाना हक पाने वाले जालान-कालरॉक समूह (जेकेसी) (Jalan-Kalrock Group (JKC)) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कपूर के इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी नोटिस अवधि (notice period) पूरी कर ली है। भारी कर्ज में डूबने के बाद जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद (shut down operations) कर दिया था और बाद में यह दिवाला कार्यवाही में चली गई थी। जेकेसी ने बाद में इसकी कमान संभाली लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक एयरलाइन दोबारा शुरू नहीं हो पाई है।