HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कारपेंटर पति के आरोपों के बाद नवनियुक्त लेखपाल रिचा सोनी का दावा, बोली- उसकी शादी कभी हुई ही नहीं

कारपेंटर पति के आरोपों के बाद नवनियुक्त लेखपाल रिचा सोनी का दावा, बोली- उसकी शादी कभी हुई ही नहीं

Richa Soni-Neeraj Vishwakarma Controversy: यूपी से सरकारी नौकरी मिलने के बाद पति को छोड़ने का एक और नया मामला सामने आया है, जिसने चर्चित PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के मामले की याद दिला दी है। ताजा मामला झांसी का है, जहां पर नीरज विश्वकर्मा नाम के एक युवक का दावा है कि उसने करीब ढाई साल पहले रिचा सोनी से लव मैरिज की थी, लेकिन लेखपाल बनते ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी। वहीं, रिचा ने अपनी सफाई में कहा है कि उसकी कभी भी नीरज से शादी हुई ही नहीं थी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Richa Soni-Neeraj Vishwakarma Controversy: यूपी से सरकारी नौकरी मिलने के बाद पति को छोड़ने का एक और नया मामला सामने आया है, जिसने चर्चित PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के मामले की याद दिला दी है। ताजा मामला झांसी का है, जहां पर नीरज विश्वकर्मा नाम के एक युवक का दावा है कि उसने करीब ढाई साल पहले रिचा सोनी से लव मैरिज की थी, लेकिन लेखपाल बनते ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी। वहीं, रिचा ने अपनी सफाई में कहा है कि उसकी कभी भी नीरज से शादी हुई ही नहीं थी।

पढ़ें :- Lekhpal Appointment Letter Distribution : सीएम योगी बोले- अब बिना भेदभाव और आरक्षण नियमों के तहत योग्यता अनुरूप हो रही है भर्ती

दरअसल, बीते बुधवार को योगी सरकार की ओर से लेखपाल बने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस दौरान नीरज विश्वकर्मा नाम का एक युवक भी झांसी कलेक्ट्रेट पहुंचा था। जहां वह अपनी पत्नी रिचा सोनी की तलाश में पहुंचा था, लेकिन वहां पर उसे उनकी पत्नी रिचा नहीं मिली। इस दौरान नीरज ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि वह कारपेंटर का काम करता है। उसने रिचा सोनी नाम की लड़की से करीब ढाई साल पहले ही एमपी के ओरछा मंदिर में जाकर शादी की थी। जिसके बाद दोनों हंसी खुशी रह रहे थे। युवक ने कहा कि उसकी पत्नी रिचा ने आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की थी, उसने उसे पढ़ाया और जब रिचा का सरकारी नौकरी लेखपाल में चयन हो गया तो फिर उसके रुख बदल गए।

नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि लेखपाल के पद पर चयन होने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद वह लौटकर घर नहीं आई। उसने कहा कि अपनी पत्नी को पाने के लिए वह अधिकारी से लेकर पुलिस तक के चक्कर लगा चुका है, लेकिन पत्नी नहीं मिली। यहां तक आज जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र मिल रहा है, तो वह उसकी एक झलक पाने के लिए वहां पहुंच गया, लेकिन वहां भी खाली हाथ लौटना पड़ा। वह नियुक्ति पत्र लेकर छिपते हुए निकल गई, लेकिन उससे मुलाकात नहीं की।

दोस्ती के बाद प्यार, और फिर लव मैरिज

नीरज विश्वकर्मा झांसी के शहर कोतवाली अंतर्गत बड़ागांव गेट बाहर बाबा का अटा इलाके का निवासी है। वह कारपेंटर का काम करता है और करीब 5 साल पहले उसकी झांसी के सत्यम कालोनी में रहने वाली रिचा सोनी की नाम की लड़की से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद छह माह दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। प्यार होने के बाद दोनों करीब ढाई साल रिलेशनशिप में रहे और फिर ओरछा मंदिर में जाकर दोनों ने लव मैरिज कर ली।

अब नीरज का आरोप है कि जब रिचा का सरकारी नौकरी लेखपाल में चयन हो गया तो फिर उसके रुख बदल गए। लेखपाल के पद पर चयन होने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई। युवक ने कहा कि आज वह (रिचा सोनी) कहती है कि हमारी शादी नहीं हुई है। हमारे पास शादी की फोटो और प्रमाणपत्र है, क्या यह फर्जी है। फरवरी 2022 में हमारी ओरछा में शादी हुई थी। हम काफी परेशान हैं, उसके लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं, रिचा ने नीरज से शादी की बात से साफ इंकार कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...