HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jharkhand Politics : झारखंड में सियासी हलचल तेज , चंपई सोरेन कोलकाता के रास्ते दिल्ली रवाना

Jharkhand Politics : झारखंड में सियासी हलचल तेज , चंपई सोरेन कोलकाता के रास्ते दिल्ली रवाना

झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  चंपई सोरेन कोलकाता के रास्ते रविवार को दिल्ली रवाना हो गए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jharkhand Politics : झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  चंपई सोरेन कोलकाता के रास्ते रविवार को दिल्ली रवाना हो गए। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले के इस घटनाक्रम ने झारखंड की राजनीति गर्मा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन के साथ 6 विधायक भी दिल्ली आ रहे हैं। इसके पहले शनिवार को चंपई सोरेन ने पत्रकारों से कहा था कि वह यहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि उनके पाला बदलने की चर्चा तेज है, तो उन्होंने कहा कि क्या अफवाहें हैं, नहीं हैं, यह हमें नहीं पता। यह पूछने पर कि खबर है कि आप अपने समर्थकों के साथ किसी अन्य दल में शामिल होने वाले हैं, तो चंपई सोरेन ने कहा कि हमको कुछ नहीं पता।

पढ़ें :- Jharkhand Assembly Election Live : पहले चरण में 43 सीटों पर तीन बजे तक 59.28 फीसदी मतदान

सीएम पद से हटाने से चंपई खफा?
बता दें कि 31 जनवरी को जब हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और कमान चंपई सोरेन को सौंपी गई थी लेकिन जून में जब हेमंत जमानत पर बाहर आए तो फिर सत्ता की कमान हेमंत ने अपने हाथ में ले ली। माना जा रहा है कि चंपई सोरेन इस फैसले से खुश नहीं हैं। उसके बाद से ही उनके जेएमएम का साथ छोड़ने की अटकलें चल रही हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...