झारखंड के बोकारों में रेल हादसा सामने आया है। यहां तुपकाडीह के पास से गुजर रही एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार यह घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई है।
Jharkhand Train Accident: झारखंड के बोकारों में देर रात बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है। दरअसल, देर रात यहां तुपकाडीह के पास से गुजर रही एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर (Two coaches of goods train derailed) गए। जानकारी के अनुसार यह घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई है।
आपको बता दें, इस हादसे की वजह से यह रूट प्रभावित हुआ है और रूट पर ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया गया है। फिलहाल डाउन लाइन ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन स्थगित किया गया है। बोकारों आरपीएफ की 15 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है। आरपीएफ बोकारो (RPF Bokaro) की ओर से जानकारी दी गई है कि इस हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। हम राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं।
पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमे वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। रांची से बोकारो और उसके बाद बोकारो से धनबाद के बीच के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।
लगभग पांच घंटे तक चले इस व्यवधान के कारण रेलवे परिचालन को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, जो रात 1 बजे के आसपास फिर से शुरू हो सका। व्यवधान के कारण न केवल कई यात्रियों की निर्धारित यात्रा प्रभावित हुई, बल्कि बाधित खंड को पार करने के लिए कई ट्रेनों के रूट को भी बदलना पड़ा।
क्षेत्रीय रेल प्रबंधक विनीत कुमार (Regional Railway Manager Vineet Kumar) के नेतृत्व में रेलवे अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी है। कुमार ने बताया कि यह घटना तब हुई जब स्टील परिवहन के लिए निर्धारित मालगाड़ी किलोमीटर मार्कर 412/30 के पास दो खंडों में विभाजित हो गई।
जिससे 15852 और 10948 नंबर के वैगन पलट गए। इससे डाउन लाइन को काफी नुकसान पहुंचा। कुमार ने आश्वस्त किया कि रात 1 बजे तक रेलवे परिचालन सामान्य हो गया था, और घटना के बाद हटिया पटना एक्सप्रेस पटना के लिए रवाना होने वाली पहली ट्रेन थी।