HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा की टीम इंडिया में एंट्री, जानें कौन है यह युवा क्रिकेटर

संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा की टीम इंडिया में एंट्री, जानें कौन है यह युवा क्रिकेटर

लंबे अरसे बाद टीम इंडिया में मौक़ा मिलने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टी 20 मैच में फ़ील्डिंग के दौरान संजू घायल हो गये. जिस वजह से अब वे आगे के मैच नहीं खेल पायेंगे. 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लंबे अरसे बाद टीम इंडिया में मौक़ा मिलने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं. श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टी 20 मैच में फ़ील्डिंग के दौरान संजू घायल हो गये. जिस वजह से अब वे आगे के मैच नहीं खेल पायेंगे.

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखिए किसको कहां से बनाया प्रत्याशी

संजू की जगह टीम इंडिया में युवा खिलाड़ी जितेश शर्मा को मौक़ा मिला है. 29 वर्षीय जितेश विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 2014 में अपना डेब्यू मैच खेला था. वहीं आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.

बता दें कि जितेश आपकी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए जितेश ने 10 पारियों में 234 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 163.64 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 12 छक्के भी निकले। इससे पहले मुंबई इंडियंस के साथ भी रह चुके हैं। लेकिन वहां खेलने का मौका नहीं मिला था।

टी20 में दमदार रिकॉर्ड

टी20 में जितेश ने 71 पारियों में 148 की स्ट्राइक रेट से 1787 रन बनाए हैं। उन्होंने 183 चौके और 74 छक्के भी लगाए हैं। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 175 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं। वह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

पढ़ें :- संविधान में जो हमें हक और अधिकार मिलते हैं उसके खिलाफ है भारतीय जनता पार्टी : अखिलेश यादव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...