1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Job at Apple: एपल में नौकरी करने के लिए होनी चाहिए ये चार स्किल्स, कंपनी के सीईओ Tim cook ने खुद बताया

Job at Apple: एपल में नौकरी करने के लिए होनी चाहिए ये चार स्किल्स, कंपनी के सीईओ Tim cook ने खुद बताया

Job at Apple: टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एपल (Apple) की गिनती दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड्स में की जाती है। कोडिंग, राइटिंग, सॉफ्टवेयर, डिजाइन आदि काम में लगे तमाम लोगों की इच्छा इस कंपनी के साथ काम करने की रहती है। ऐसे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि एपल में काम करने के लिए कौन सी स्किल्स जरूरी हैं? 

By Abhimanyu 
Updated Date

Job at Apple: टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एपल (Apple) की गिनती दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड्स में की जाती है। कोडिंग, राइटिंग, सॉफ्टवेयर, डिजाइन आदि काम में लगे तमाम लोगों की इच्छा इस कंपनी के साथ काम करने की रहती है। ऐसे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि एपल में काम करने के लिए कौन सी स्किल्स जरूरी हैं?

पढ़ें :- रक्षा क्षेत्र में भारत को मिली एक और बड़ी कामयाबी, पनडुब्बी रोधी मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

दरअसल, एप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू (Podcast interview) में एक सवाल के जवाब में इस बात का खुलासा किया कि उनकी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति में कौन-सी स्किल होने चाहिए। गायक-गीतकार दुआ लीपा द्वारा आयोजित पॉडकास्ट इंटरव्यू में टिम कुक ने कहा कि एपल में काम करने के लिए किताबी ज्ञान के अलावा व्यक्ति में क्षमता, रचनात्मकता और जिज्ञासा जैसी विशेषताओं में अव्वल होनी चाहिए।

टिम ने कहा कि जिस स्किल पर कंपनी सबसे ज्यादा ध्यान देती है वो है कोलेबोरेशन. कुक ने कहा कि चारों स्किल्स में सबसे जरूरी स्किल्स कोलेबोरेशन है, क्योंकि ये अन्य तीनों स्किल्स को आपस में जोड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि एपल के कर्मचारी मानते हैं कि “एक और एक तीन के बराबर होता है। यानी जब एक व्यक्ति का आइडिया दूसरे व्यक्ति के आइडिया के साथ शेयर होता है तो एक नया आइडिया जन्म लेता है जिसमें दोनों का ज्ञान, अनुभव, स्किल्स आदि शामिल होती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...