इस बार के विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा था। जिसको लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार कर रही थी। वहीं भाजपा सरकार भी लगातार दावा कर रहे थे कि पिछले कार्यकाल में वह साढ़े चार लाख युवाओं को रोजगार दिया है।
लखनऊ। इस बार के विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा था। जिसको लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार कर रही थी। वहीं भाजपा सरकार भी लगातार दावा कर रहे थे कि पिछले कार्यकाल में वह साढ़े चार लाख युवाओं को रोजगार दिया है। इसी क्रम में एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी हो गयी है। जब से सीएम ने दूसरी बार सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण किए है। वह एक्शन में नजर आ रहे हैं।
सीएम योगी ने सभी विधाग के मंत्रियों को आदेश दिया है कि जिस विभाग में भार्ती के लिए जगह खाली है। उसकी एक सूची तैयार किया जाए और उस पद पर जल्द से जल्द भरा जाए।
पुलिस विभाग
सीएम योगी ने 100 दिनों के अन्दर 10 हजार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। सीएम योगी ने आदेश दिया है कि पुलिस में खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
लाखों लोगों को रोजगार
वहीं सीएम योगी ने बुनकरों, कारगरों, हस्तशिल्पाकारों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बता दें कि राजधानी लखनऊ से हरदोई तक एक अपैरल पार्क का निर्माण करा रही है। जिसमें करिब एक लाख से ज्यादा युवाओं को लाभ मिलेगा।
अस्पताल में रोजगार
सीएम योगी ने आदेश दिया है कि अस्पतालों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में हर समान उपलब्ध होना चाहिए और कोई भी दवा बाहर से नही आना चाहिए। सीएम ने कहा कि जो डॉक्टर बाहर से दवा मंगवाएंगे उस पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।
गौ सफारी
सरकार ने आवारा पशुओं के लिए प्रदेश के हर कोने में गौ सफारी बनाने का योजना बना रही है। इन गायों को देखने के लिए वर्कर रखे जाएंगे जो इनका देखभाल करेंगे।
बता दें दोबारा सत्ता में आने के बाद प्रदेश सरकार काफी सख्त नजर आ रहे हैं। वह चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की कोशिश कर रही है और साथ ही आगामी 2024 को लोकसभा चुनाव को साधने की कोशश कर रही है।