उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli District) की जोशीमठ तहसील (Joshimath Tehsil) को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ (Jyotirmath) से जाना जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बीते वर्ष चमोली जिले (Chamoli District) के घाट में आयोजित कार्यक्रम में जोशीमठ (Joshimath) का नाम का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी।
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli District) की जोशीमठ तहसील (Joshimath Tehsil) को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ (Jyotirmath) से जाना जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बीते वर्ष चमोली जिले (Chamoli District) के घाट में आयोजित कार्यक्रम में जोशीमठ (Joshimath) का नाम का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी। स्थानीय जनता लंबे समय से जोशीमठ को ज्योतिर्मठ नाम दिए जाने की मांग कर रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के सामने भी यह मांग प्रमुखता से उठाई गई। मुख्यमंत्री धामी ने इसे गंभीरता से लेते हए नाम परिवर्तन का फैसला लिया। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेज दिया गया। अब केंद्र ने ज्योतिर्मठ तहसील (Jyotirmath Tehsil) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार के फैसले का स्थानीय जनता ने स्वागत किया है।
मान्यता है कि 8वीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य इस क्षेत्र में आए थे। उन्होंने अमर कल्प वृक्ष के नीचे तपस्या की थी जिससे उन्हें दिव्य ज्ञान ज्योति (Divya Gyan Jyoti) की प्राप्ति हुई थी। दिव्य ज्ञान ज्योति (Divya Gyan Jyoti) और जयोतेश्वर महादेव (Jyotswar Mahadev) की वजह से इस स्थान को ज्योतिर्मठ का नाम दिया गया, लेकिन यह जोशीमठ (Joshimath) के नाम से ही प्रचलित हो गया। इसके बाद नाम बदलने की मांग की बार प्रमुखता से उठी, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका। मुख्यमंत्री धामी ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जोशीमठ तहसील (Joshimath Tehsil) को ज्योतिर्मठ (Jyotirmath) नाम देने का फैसला किया।