12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका आया है। क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भर्ती कर रहा है। कुल 991 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए लास्ट डेट 19 जून 2022 है।
Jharkhand Staff Selection Commission Recruitment : 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका आया है। क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भर्ती कर रहा है। कुल 991 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए लास्ट डेट 19 जून 2022 है।
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। कुल 991 पदों में से स्टेनोग्राफर के 27 और क्लर्क के 964 पद शामिल हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख : 19 जून 2022
आवेदन पत्र में संशोधन की तारीख : 26 से 30 जून 2022
इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर ज्ञान और कंप्यूटर में हिंदी टंकण (Hindi Typing) आनी चाहिए। कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन पत्र भरने के बाद 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। हालांकि झारखंड राज्य के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 50 रुपए है।
योग्य कैंडिडेट का सिलक्शन करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। तीन शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा का पहला पत्र भाषा ज्ञान, दूसरा पत्र, जनजाति और क्षेत्रीय भाषा के साथ-साथ तीसरे पत्र में सामान्य ज्ञान से जुड़े वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे। जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। बैकलॉग और नियमित नियुक्ति के लिए यह आवेदन लिया जा रहा है।