HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जैसे लड़ कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन दिलवाई, वैसे ही दिल्लीवालों के रुके हुए काम करवायेंगे: आतिशी

जैसे लड़ कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन दिलवाई, वैसे ही दिल्लीवालों के रुके हुए काम करवायेंगे: आतिशी

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉफ्रेस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर बुजुर्गों के पेंशन को लेकर निशाना साधा। आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी ने एक बार फिर दिल्ली के बुजुर्गों के बेटे होने का फ़र्ज़ निभाया है। BJP शासित केंद्र सरकार ने पिछले 5 महीनों से 1 लाख बुजुर्गों की पेंशन रोकी हुई थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉफ्रेस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर बुजुर्गों के पेंशन को लेकर निशाना साधा। आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी ने एक बार फिर दिल्ली के बुजुर्गों के बेटे होने का फ़र्ज़ निभाया है। BJP शासित केंद्र सरकार ने पिछले 5 महीनों से 1 लाख बुजुर्गों की पेंशन रोकी हुई थी। जेल में होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के बुजुर्गों को उनका हक़ दिलवाया है। हमारा दिल्लीवालों से वादा है-जैसे लड़ कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन दिलवाई, वैसे ही लड़ कर दिल्लीवालों के रुके हुए काम करवायेंगे।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

उन्होंने आगे ​कहा कि, दिल्ली के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन मोदी सरकार ने रोकी हुई थी। एक लाख बुजुर्गों की पेंशन का पैसा पिछले 5 महीनों से रोका हुआ था। यह सभी बुजुर्ग ग़रीब परिवारों से आते हैं। इन बुजुर्गों को लग रहा था कि उनकी देखरेख करने वाला बेटा अरविंद केजरीवाल जी जेल में है तो उनकी पेंशन रुकी है। जेल में अरविंद केजरीवाल जी को भी इन बुजुर्गों की बहुत चिंता हो रही थी।

साथ ही कहा, AAP और अरविंद केजरीवाल जी ने केंद्र की मोदी सरकार से लड़कर बुजुर्गों की पेंशन शुरू कराई। जेल में होते हुए भी केजरीवाल जी ने BJP की केंद्र सरकार से लड़कर बुजुर्गों की पेंशन शुरू कराई। कल शाम तक 90,000 बुजुर्गों की पेंशन उनके खाता में जमा हुई। 10,000 बुजुर्गों की पेंशन आज शाम तक उनके खाते में जमा हो जाएगी। दिल्लीवालों के हक़ और अधिकारों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लड़ती रहेगी।

आतिश ने कहा, दिल्ली में बुजुर्गों को 2500 पेंशन मिलती है। इसमें से 2200 दिल्ली सरकार देती है और 300 केंद्र सरकार देती है। लेकिन इस पेंशन के कुछ नियमों की वजह से जब तक केंद्र अपना हिस्सा नहीं देता है, तब तक यह पेंशन बुजुर्गों को नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब हमने मोदी सरकार से लड़कर यह पेंशन दोबारा शुरू कराई है।

 

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...