ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार को बड़ा या बुढ़वा मंगल कहते हैं। इस साल 24 मई से ज्येष्ठ मास प्रारंभ हो रहा है, जो कि 24 जून को समाप्त होगा। इस दौरान 4 बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगलवार पड़ेंगे।
Jyeshth Mass Mangalwar : ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार को बड़ा या बुढ़वा मंगल कहते हैं। इस साल 24 मई से ज्येष्ठ मास प्रारंभ हो रहा है, जो कि 24 जून को समाप्त होगा। इस दौरान 4 बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगलवार पड़ेंगे। पहला बुढ़वा मंगल 28 मई 2024 को पड़ेगा। इसके बाद दूसरा बुढ़वा मंगल 4 जून, तीसरा बुढ़वा मंगल 11 जून और चौथा बुढ़वा मंगल 18 जून 2024 को पड़ेगा।
बड़ा मंगल के दिन कई जगहों पर लोग भंडारा करते हैं। ज्येष्ठ मास में गर्मी ज्यादा पड़ने के कारण इस दिन लोग राहगीरों को पानी या शरबत पिलाते हैं। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। बड़े मंगल के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए। फिर हनुमान जी की मूर्ति को साफ करने के बाद तिलक आदि लगाएं और पूजा करें। लाल रंग हनुमान जी का प्रिय है इसलिए इस दिन लाल रंग के वस्त्र और चीजों का दान करना चाहिए।
बुढ़वा मंगल के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने से हर दुख-दर्द, दोष और भय दूर हो जाता है। जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। इस साल तो बुढ़वा मंगल के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जो विशेष फलदायी होंगे।