यूपी (UP) के जालौन जनपद (Jalaun District) की कालपी तहसील (Kalpi Tehsil) में विगत दिनों यमुना नदी कि बाढ़ व भारी वर्षा से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसानों की फसलें नष्ट हो गई है। जानवरों का चारा भी खराब हो गया है। ऐसी स्थिति में जब गरीब किसान परेशान हैं। तब सरकार की ओर से कोई ठोस मदद नहीं की जा रही है।
कालपी। यूपी (UP) के जालौन जनपद (Jalaun District) की कालपी तहसील (Kalpi Tehsil) में विगत दिनों यमुना नदी कि बाढ़ व भारी वर्षा से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसानों की फसलें नष्ट हो गई है। जानवरों का चारा भी खराब हो गया है। ऐसी स्थिति में जब गरीब किसान परेशान हैं। तब सरकार की ओर से कोई ठोस मदद नहीं की जा रही है।
समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में समाजवादियों ने मांग की है कि किसानों की नष्ट हुई। फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 4 माह तक भूसा नि:शुल्क दिया जाए, जिनके मकान गिर गए हैं उनके नए आवास दिए जाएं। किसानों से सभी प्रकार की वसूली बंद की जाए, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार माह तक बिना भेदभाव के खाद्यान्न बंटा जाए आदि मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए सैकड़ों समाजवादी लोग तहसील परिसर कालपी पहुचे। वहां पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा। वहां पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी सहित कोतवाल फोर्स सहित तैनात रहे। बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की।
वहीं ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा , नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव, वरिष्ठ नेता जैनुलाबदीन , अमर सिंह चंदेल , कल्लू सिंह काशीखेड़ा , हरमोहन सिंह, शिवबालक सिंह, हाजी अजहर बेग , साकिर अली , रमेश रैला, रामरूप मास्टर साहब, कृष्ण गोपाल ठेकेदार, सज्जन महाराज, राजकुमार बाल्मीक ,शिवालाल वर्मा, नफीस मुल्ला जी, कलीम गुड्डन, उबैश पठान, शमसाद कुरैसी, इरफान कुरैसी, यूनुस खान, मोहन लाल पाल, एड जयवीर यादव, जगदेव , बबलू कुशवाहा प्रधान, चंद्रपाल मामा, दयाशंकर पाल, रमजान इटौरा, कल्लू खां, पंकज खटीक ,मोहित बाल्मीक, अमित ठाकुर कुरहना,, राहुल बाबा, विवेक पाल गररेही , विराट कुशवाहा, अनुकूल कुशवाहा, जितेंद्र दीपू , हरिशरण तिरही , मुलायम तिरही, सोनू बाबा, आशुतोष यादव, लल्लू सभासद, पुष्पेंद्र सेंगर , बलवीर अहिरवार , रोहित वर्मा बबीना, शिवदास प्रधान, फैजान बीजापुर, राजेश कुशवाहा, रामजीवन अहिरवार, प्रमोद अहिरवार, कमलेश अहिरवार, रामखिलावन, बर्मा जी कदौरा, शहीद मंसूरी, जमील अंसारी, आदि बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।