HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अधिवक्ताओं की सुरक्षा बगैर,आम जनमानस के लिए न्याय संभव नहीं : मुलायम सिंह यादव

अधिवक्ताओं की सुरक्षा बगैर,आम जनमानस के लिए न्याय संभव नहीं : मुलायम सिंह यादव

अधिवक्ताओं को समाज ने ताकत और सम्मान दे रखा, जब अपनों या सिस्टम से लोग हार जाते हैं। तब अधिवक्ता के पास जाते हैं। परंतु जब अधिवक्ता खुद ही दर्जनों समस्याओं से संघर्ष कर रहा हो, तो आम जनमानस को न्याय कैसे मिलेगा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर देहात। अधिवक्ताओं को समाज ने ताकत और सम्मान दे रखा, जब अपनों या सिस्टम से लोग हार जाते हैं। तब अधिवक्ता के पास जाते हैं। परंतु जब अधिवक्ता खुद ही दर्जनों समस्याओं से संघर्ष कर रहा हो, तो आम जनमानस को न्याय कैसे मिलेगा?

पढ़ें :- UP Transfers : योगी सरकार ने 2 ASP, 2 DSP और 3 पीसीएस अफसरों का किया तबादला

उक्त बातें मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने विगत दिनों कानपुर में हुए प्रदेशीय अधिवक्ता सम्मेलन में लिए गए निर्णय के अनुसार न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओं की दस सूत्रीय मांगे राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी कानपुर देहात,केशव नाथ गुप्ता अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन सौंपते वक्त कही। उन्होंने कहा कि समाज के रहने वाले अनगिनत समस्याओं का अदालत के जरिए समाधान कराने वाले अधिवक्ताओं की न तो सुरक्षा है और न ही सुरक्षित स्थान है। समाज की रक्षा तभी तक है। जब तक अधिवक्ता कोर्ट के रक्षक हैं। समय रहते प्रदेश सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि नौ वर्ष बीत जाने के बाद जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए बैठने के लिए चेंबर नहीं है। चेंबर निर्माण के शीघ्र प्रक्रिया शुरू की जाए। अमर सिंह भदौरिया महामंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं के अर्ध निर्मित चेंबरों को मरम्मत कराकर तथा नए चेंबर अभिलंब बनाने शुरू किए जाएं। अन्यथा जिला बार एसोसिएशन आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।

जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि अधिवक्ता बिना चेंबर के वकालत कर रहे हैं, जो बहुत ही कठिन कार्य है। शीघ्र निर्माण प्रक्रिया चालू की जाए। इस अवसर पर रविंद्र नाथ मिश्र, रमेश चंद्र सिंह गौर घनश्याम सिंह राठौर, शमशाद खान ,धर्मेंद्र यादव ,राजकुमार कमल ,विश्वनाथ सिंह, डीके सिंह , सर्वेंद्र सिंह ,विशाल मिश्रा ,अभय सिंह ,संजय सिंह ,संदीप यादव, महेश सिंह कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

पढ़ें :- कासगंज की अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो, ASP कानपुर देहात को सौंपा ज्ञापन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...