1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ड्रॉ या रद्द होने की कगार पर कानपुर टेस्ट; जानिए WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को होगा कितना नुकसान

ड्रॉ या रद्द होने की कगार पर कानपुर टेस्ट; जानिए WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को होगा कितना नुकसान

India vs Bangladesh, Kanpur Test Weather Update: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज रविवार को तीसरा दिन है। लेकिन, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की आउटफील्ड के कुछ गीले हैं, जिसकी वजह से तीसरे दिन पहले सत्र तक खेल शुरू नहीं हो पाया है। इससे पहले शनिवार को बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। हालांकि, दूसरे मैच के पहले दिन से यही कहानी रही है, और अब मैच ड्रॉ या रद्द होने की कगार पर पहुंच गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs Bangladesh, Kanpur Test Weather Update: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज रविवार को तीसरा दिन है। लेकिन, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की आउटफील्ड के कुछ गीले हैं, जिसकी वजह से तीसरे दिन पहले सत्र तक खेल शुरू नहीं हो पाया है। इससे पहले शनिवार को बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। हालांकि, दूसरे मैच के पहले दिन से यही कहानी रही है, और अब मैच ड्रॉ या रद्द होने की कगार पर पहुंच गया है।

पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव

दरअसल, कानपुर में 27 सितंबर से खेले जा रहे है, इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन, मैच के पहले दिन खराब मौसम की वजह से सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे दिन का खेल बारिश में धुल गया और तीसरे दिन यानि आज भी लंच ब्रेक तक खेल शुरू नहीं हो पाया। ऐसे में एक और दिन का खेल नहीं हो पाता तो यह मैच निश्चित तौर पर ड्रॉ की ओर चला जाएगा।

एक्यूवेदर के अनुसार, कानपुर में सोमवार को यानी मैच की चौथे दिन बारिश की 3 प्रतिशत संभावना है और उसके बाद मंगलवार को यह संभावना 1 प्रतिशत रह जाती है। यानी दूसरे मैच के चौथे और पांचवें दिन का खेल बिना रुकावट के खेले जाने की संभावना है। लेकिन, यह बात स्टेडियम की आउटफील्ड व पिच की कंडीशन पर भी निर्भर करेगी। वहीं, मैच ड्रॉ या रद्द होने पर WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद भारतीय को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को होगा नुकसान

कानपुर टेस्ट ड्रॉ या रद्द होने पर भारत और बांग्लादेश को WTC पॉइंट्स टेबल में 4 प्वाइंट्स मिल जाएंगे। हालांकि, भारत का जीत प्रतिशत 71.67 से घटकर 68.18 हो जाएगा। इसके बावजूद भारत टॉप पर बना रहेगा, लेकिन उसे अपने पोजीशन को बरकरार रखने के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। फिलहाल, भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...