वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को लेकर एक्सपेरिमेंट (Experiment) भारी पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बेंच पर बैठाने का फैसले का रिजल्ट यह रहा कि भारत को दूसरे मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वहीं, टीम को मिली हार के बाद 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाखुश हैं और टीम मैनेजमेंट (Team Management) पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के व्यस्त शेड्यूल को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
Kapil Dev News : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को लेकर एक्सपेरिमेंट (Experiment) भारी पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बेंच पर बैठाने का फैसले का रिजल्ट यह रहा कि भारत को दूसरे मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वहीं, टीम को मिली हार के बाद 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाखुश हैं और टीम मैनेजमेंट (Team Management) पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के व्यस्त शेड्यूल को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के बाद भारत को एशिया कप (Asia Cup 2023) में हिस्सा लेना है, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम वनडे मैच की सीरीज भी खेलनी है। इसके बाद भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय को अलग-अलग शहरों में मैच खेलना पड़ेगा। कपिल ने इस मेगा इवेंट में भारत का एक मुश्किल शेड्यूल तैयार करने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को काफी यात्रा करनी है और इससे खिलाड़ियों में थकान बढ़ेगी।
कपिल देव ने कहा, ‘जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह बोर्ड सही होता है। तब कुछ भी गलत नहीं होता है, लेकिन सही बोर्ड को भी कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है। अगर मैं आपको वह दिखाऊं जो मैंने देखा है। भारत वेस्टइंडीज दौरे पर 11 मैच खेल रहा है और उन्हें कितनी यात्रा करनी होगी। यह शेड्यूल किसने बनाया? वर्ल्ड कप को लेकर उन्होंने कहा, ‘अब जब मेरी टीम भारत में खेल रही है तो मैं उनकी देखभाल कैसे कर सकता हूं? वर्ल्ड कप में आप धर्मशाला जा रहे हैं, फिर बेंगलुरु, कोलकाता… नौ अलग-अलग जगहों पर खेल रहे हैं।’
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा। ‘किसी ने मुझसे पूछा और मैंने कहा, ‘अगर मैं बोर्ड अध्यक्ष होता, तो मेरी टीम के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट होती। मैं चाहता हूं कि वे मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। ये वो चीजें हैं जो बोर्ड को करनी हैं।’