HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka CM Oath-Taking Ceremony : थोड़ी देर में होगा सिद्धारमैया का शपथग्रहण, खड़गे पहुंचे बेंगलुरु

Karnataka CM Oath-Taking Ceremony : थोड़ी देर में होगा सिद्धारमैया का शपथग्रहण, खड़गे पहुंचे बेंगलुरु

आज कर्नाटक सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेताओं के जुटने की उम्मीद है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Karnataka CM Oath-Taking Ceremony : आज कर्नाटक सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेताओं के जुटने की उम्मीद है। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया आज दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगें। शपथ ग्रहण समारोह 12.30 बजे बेंगलुरु के कांतीराव स्टेडियम में होगा। राज्यपाल थावरचंद गहलोत शपथ दिलाएंगे।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के अलावा मनोनीत उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार व आठ अन्य मंत्री भी शनिवार को बेंगलुरु में शपथ ले सकते हैं। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में डीके शिवकुमार का ओहदा डिप्टी सीएम का होगा और साथ ही उन्हें कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार भी सौंपा जा सकता है।

विपक्षी दलों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राकांपा प्रमुख शरद पवार समेत कई बड़े नेता इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपाई खेमे के लिए एकजुटता दिखाने का एक मौका है।

 

पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...