HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद होंगे CBI के नए डायरेक्टर, दो साल का रहेगा कार्यकाल

कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद होंगे CBI के नए डायरेक्टर, दो साल का रहेगा कार्यकाल

कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इनका नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में सबसे आगे चल रहा था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इनका नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में सबसे आगे चल रहा था। सूद दो साल तक इस पद पर रहेंगे।
CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। इसके बाद प्रवीण सूद ज्वॉइन कर सकते हैं।

पढ़ें :- मोदी जी जेल-जेल न खेलें, बीजेपी दफ्तर आ रहा रहूं एक साथ सभी को कर लीजिए गिरफ़्तार : अरविंद केजरीवाल

बता दें कि, आईपीएस प्रवीण सूद उस दौरान चर्चाओं में आए थे जब कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख ​डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में भाजपा सरकार का साथ देने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने यह दावा करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी की भी मांग की थी कि वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं।

तीन अधिकारियों के नाम हुए थे शॉर्ट लिस्ट
बताया जा रहा है कि, सीबीआई डायरेक्टर के लिए कमेटी ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया था। उसके बाद इन नामों को कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी के पास भेजा गया था। इस कमेटी ने सीबीआई के नए डायरेक्टर का नाम तय किया। जिन तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, उनमें कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद, फायर सर्विस, सिविल डिफेंस और होम गार्ड्स के डीजी ताज हसन और मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना का नाम शामिल था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...