1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kaushambi News : डीजे में उतरा 11 हजार वोल्ट का करंट, दो बरातियों समेत तीन की मौत

Kaushambi News : डीजे में उतरा 11 हजार वोल्ट का करंट, दो बरातियों समेत तीन की मौत

यूपी (UP) के कौशाम्बी जिले भरवारी में द्वारपूजा (Dwar Puja) के दौरान डीजे में 11 हजार वोल्ट का करंट (11 Thousand Volt Electric Current) उतरने से दो बरातियों समेत डीजे संचालक (DJ Operator) की मौत हो गई। घटना से बरात में अफरा-तफरी का माहौल रहा। शादी की खुशियां गम में बदल गईं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कौशाम्बी। यूपी (UP) के कौशाम्बी जिले भरवारी में द्वारपूजा (Dwar Puja) के दौरान डीजे में 11 हजार वोल्ट का करंट (11 Thousand Volt Electric Current) उतरने से दो बरातियों समेत डीजे संचालक (DJ Operator) की मौत हो गई। घटना से बरात में अफरा-तफरी का माहौल रहा। शादी की खुशियां गम में बदल गईं।

पढ़ें :- 'PM मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयास बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों का हिस्सा हैं...' महापरिनिर्वाण दिवस पर बोले CM योगी

कोखराज थाना क्षेत्र (Kokhraj Police Station Area) में रविवार बीती रात लगभग 11.30 बजे नगर के वॉर्ड नंबर सात रामनगर के उसरापर में कौशांबी थाना क्षेत्र (Kaushambi Police Station Area) के दुल्हनियापुर गांव से बारात आई थी। रात में द्वारपूजा (Dwar Puja) के दौरान 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन करेंट डीजे (DJ) में उतर गया। इसकी चपेट में आने से दो बरातियों समेत डीजे संचालक गंभीर रूप से झुलस गए। इससे अफरातफरी मच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

 

During Dwar Puja, 11 Thousand Volt Electric Current Landed In DJ, Three Including Two Groomsmen Died

पढ़ें :- इंडिगो संकट अभी भी नहीं हुआ खत्म! आज 300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली से बेंगलुरु तक का किराया 50000 पहुंचा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...