HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. KCR सरकार ने दलितों, आदिवासियों और OBC के लिए कुछ नहीं किया…तेलंगाना में बोलीं प्रियंका गांधी

KCR सरकार ने दलितों, आदिवासियों और OBC के लिए कुछ नहीं किया…तेलंगाना में बोलीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा, तेलंगाना में बेरोजगारी चरम पर है। यहां के युवा पढ़ते हैं, लिखते हैं, मेहनत करते हैं, कोचिंग की फीस देते हैं। लेकिन जब परीक्षा देने जाते हैं, तो पेपर लीक हो जाता है। इस कारण बहुत सारे नौजवानों ने आत्महत्या कर ली है। यहां एक लड़की ने इसी कारण आत्महत्या कर ली थी, तो सरकार ने उसके बारे में झूठ फैलाया कि उसने फॉर्म ही नहीं भरा था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। 30 नवंबर को यहां पर मतदान होगा। इससे पहले चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार तेलंगाना के पालकुर्थी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह

प्रियंका गांधी ने कहा, तेलंगाना में बेरोजगारी चरम पर है। यहां के युवा पढ़ते हैं, लिखते हैं, मेहनत करते हैं, कोचिंग की फीस देते हैं। लेकिन जब परीक्षा देने जाते हैं, तो पेपर लीक हो जाता है। इस कारण बहुत सारे नौजवानों ने आत्महत्या कर ली है। यहां एक लड़की ने इसी कारण आत्महत्या कर ली थी, तो सरकार ने उसके बारे में झूठ फैलाया कि उसने फॉर्म ही नहीं भरा था।

उन्होंने कहा, कांग्रेस की जहां-जहां सरकारें हैं, वहां हमने रोजगार दिलाने का काम किया है। राजस्थान में 2 लाख से ज्यादा रोजगार दिए गए हैं और छत्तीसगढ़ में ग्रामीण रोजगार को बढ़ाया गया है। इसी तरह तेलंगाना के लिए हमारा एक विजन है। हम यहां पेपर लीक की समस्या को रोकने के लिए जॉब कैलेंडर निकालेंगे, जिसमें परीक्षा के समय से जुड़ी सारी जानकारियां होंगी।

साथ ही कहा, KCR सरकार हर स्तर पर आपके साथ अन्याय कर रही है। जैसे दवाईयों की एक्सपायरी डेट होती है, उसी तरह KCR सरकार की भी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है। उन्होंने कहा, पालकुर्थी आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि इस क्षेत्र से एक महिला उम्मीदवार खड़ी हैं, जो युवा और ऊर्जावान हैं। यशस्विनी जी के परिवार ने गरीबों के लिए बहुत काम किया है। जमीनें दी, स्कूल और लाइब्रेरी खोले। एक तरफ ये हैं और दूसरी तरफ BRS के नेता हैं, जिन्होंने आपसे आपकी जमीनें छीन ली।

प्रियंका गांधी ने कहा, KCR सरकार ने दलितों, आदिवासियों और OBC के लिए कुछ नहीं किया। किसी को न घर मिला, न पट्टे मिले और न नौकरी मिली। KCR सरकार आपको भूलकर सिर्फ अपने लिए काम कर रही है। इसलिए आपको कुछ सोचना पड़ेगा, क्योंकि बदलाव सिर्फ आप ला सकते हैं।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...