1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. केजरीवाल कैबिनेट एलजी हाउस जाकर उपराज्यपाल से करेगी सवाल, फाइल्स को जल्द मंजूरी देने का आग्रह

केजरीवाल कैबिनेट एलजी हाउस जाकर उपराज्यपाल से करेगी सवाल, फाइल्स को जल्द मंजूरी देने का आग्रह

दिल्ली की केजरीवाल सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) के बीच चल रहा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG Vinay K Saxena) को चिट्ठी लिखी है। सभी मंत्री एलजी हाउस (LG House)  जाकर उपराज्यपाल से सवाल करेंगे। चिट्ठी में सेवा सचिव के बदलाव वाली फाइल को जल्द मंजूरी देने का आग्रह करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) के बीच चल रहा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG Vinay K Saxena) को चिट्ठी लिखी है। सभी मंत्री एलजी हाउस (LG House)  जाकर उपराज्यपाल से सवाल करेंगे। चिट्ठी में सेवा सचिव के बदलाव वाली फाइल को जल्द मंजूरी देने का आग्रह करेंगे।

पढ़ें :- लखनऊ लोकसभा सीट पर सपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा का नामांकन दाखिल कराया,जानें क्या है वजह?

दिल्ली सरकार में  मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj, Minister in Delhi Government) ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि हमने दो दिन पहले सेवा सचिव को बदलने का प्रस्ताव भेजा था।  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के आदेश के बाद चुनी हुई सरकार को प्रशासनिक फेरबदल करने का अधिकार है और उपराज्यपाल को चुनी हुई सरकार के मुताबिक काम करना चाहिए। सेवा सचिव की फाइल न मंजूर होने की वजह से कई काम रुके हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि उनकी मंजूरी के लिए उपराज्यपाल को फाइल्स नहीं भेजनी चाहिए। वह उस फैसले को मानने। हालांकि, हमने सभी फाइल्स उपराज्यपाल को भेजी हैं। मैं आग्रह करता हूं कि आप सेवा सचिव फाइल को जल्द मंजूरी दें।

पढ़ें :- Breaking News-सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कर सकता है विचार ,अगली सुनवाई 7 मई को
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...