HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Kesar Rasmalai Recipe: इस होली गुझिया के साथ केसर की रसमलाई से दोस्तों का मुंह कराएं मीठा

Kesar Rasmalai Recipe: इस होली गुझिया के साथ केसर की रसमलाई से दोस्तों का मुंह कराएं मीठा

होली पूरे देश में हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला खास त्योहार है. यह हिंदू कैलेंडर के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इसे रंगों का त्योहार भी कहा जाता है. होली का त्यौहार सभी जगह बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस त्यौहार को सभी रंगो से मनाते है. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kesar Rasmalai Recipe: होली पूरे देश में हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला खास त्योहार है. यह हिंदू कैलेंडर के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इसे रंगों का त्योहार भी कहा जाता है. होली का त्यौहार सभी जगह बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस त्यौहार को सभी रंगो से मनाते है.

पढ़ें :- green chilli pickle: खाने के स्वाद को करें डबल, ट्राई करें झटपट बनकर तैयार होने वाला हरी मिर्च का अचार, महीनों तक नही होगा खराब

ऐसे में सभी अपनी खुशियों को एक दूजे से बांटते है। वही होली के विशेष दिन पर आप अपने मेहमानों को केसर रस मलाई खिला सकती हैं. होली के दिन हर किसी का मुंह मीठा करना एक परम्परा है तो इस दिन पर गुझिया तो बनाएं ही पर साथ में केसर वाली रसमलाई भी बना कर देखें.

केसर रसमलाई बनाने की सामग्री

  • छेना- 200 ग्राम
  • चीनी- 200 ग्राम
  • दूध- 1 किलो
  • चिरौंजी- 1 चम्मच
  • काजू, टुकडे किये हुए- 20
  • केसर
  • इलायची पाउडर- चम्मच

केसर रसमलाई बनाने की विधि

छेना को नरम होने तक मसल लें. अब इसके छोटे-छोटे गोले बना लें. 100 ग्राम चीनी को पानी के साथ तेज आंच पर पकाएं. अब छेना के गोलों को इसमें डालें और तेज आंच पर तब तक पकाएं, जब तक इसका आकार दोगुना न हो जाए. दूसरी ओर दूध को अब छेने के गोलों को पानी से निकाल कर इसे निचोड़ लें और फिर दूध में डाल दें. ठंडा होने पर ऊपर से पिस्ता सजाएं और सर्व करें.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...