1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की केशव मौर्य ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की केशव मौर्य ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने सरकारी आवास पर हर दिन पीड़ितों की समस्याओं का सुनते हैं। सोमवार को आवास पर आए बड़ी संख्या में पीड़ितों की समस्याओं को उन्होंने सुना और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने सरकारी आवास पर हर दिन पीड़ितों की समस्याओं का सुनते हैं। सोमवार को आवास पर आए बड़ी संख्या में पीड़ितों की समस्याओं को उन्होंने सुना और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

पढ़ें :- VIDEO: यूनिवर्सिटी के गेट पर दो युवतियों में हुई जमकर मारपीट, बाल पकड़ कर एक दूसरे को जड़े थप्पड़

केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर पीड़ितों की समस्याओं को सुनते हुए तस्वीरों को भी शेयर किया है। साथ ही लिखा कि, जनसंवाद हमारी प्राथमिकता! लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय, सात कालिदास मार्ग पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, प्रभावी एवं न्यायसंगत समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

पढ़ें :- नौतनवा से एसआईआर जागरूकता रथ यात्रा रवाना, सपा नेताओं ने दिखाई हरी झंडी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...