1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केशव मौर्य ने विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना, कहा-एजेन्सियां ग़लत हैं तो अंतिम निर्णय न्यायालय और जनता की अदालत करेगी

केशव मौर्य ने विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना, कहा-एजेन्सियां ग़लत हैं तो अंतिम निर्णय न्यायालय और जनता की अदालत करेगी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों की तरफ से लगातार केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों की तरफ से लगातार केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए जा रहे हैं।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

उधर, केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इन सबके बीच ​उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के नेताओं पर ​पलटवार किया है। उन्होंने हा कि, विपक्षी दल के नेताओं केा अनर्गल प्रलाप नहीं करना चाहिए।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा नकारने जाने से बौखलाकर विपक्षी नेताओं को अनर्गल प्रलाप नहीं करना चाहिए। एजेन्सियां ग़लत हैं तो अंतिम निर्णय न्यायालय और जनता की अदालत करेगी। इंडी गठबंधन के नेता नहीं! फिर एकबार मोदी सरकार।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में लिखा कि, लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोकतंत्र की दुहाई देना नाटक जैसा है, आपातकाल लगाने की बात भूल गए। दरअसल, विपक्ष के नेताओं की तरफ से बीते दिनों से लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...