HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का 120वां स्थापना दिवस (KGMU 120th Foundation Day) के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का 120वां स्थापना दिवस (KGMU 120th Foundation Day) के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

पढ़ें :- एक सफल डॉक्टर की सबसे बड़ी पूंजी होती है-उसकी संवेदना...KGMU के स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि केजीएमयू (KGMU) से पढ़कर निकले छात्रों ने गौरव बढ़ाया। काल का प्रवाह किसी का इंतजार नहीं करता है। 1905 में जब इसकी स्थापना की बात हुई तो उस समय 10 लाख रुपये में शुरू हो गया था। कहा कि आज इसका दायरा डेढ़ सौ एकड़ के क्षेत्र में होने जा रहा है। देश में बहुत कम संस्थानों में इतनी सीटे हैं।

पढ़ें :- दिल दहला देने वाली घटना: तीन बच्चों को फंदे से लटकाकर महिला ने की आत्महत्या, चार लोगों की मौत से दहशत

सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि व्यक्ति और संस्थान की पहचान संकट के समय होती है। चुनौती आने पर बहुत लोग मैदान छोड़ देते हैं। वह समय होता है, जब व्यक्ति को निर्णय लेना होता है। उस समय चुनौती को स्वीकार करने वाला निखरता है। भागने वाला बिखर जाता है। हमें संस्थान और स्वयं के गौरव को बढ़ाना है। ध्यान रखें कि कोई भी मरीज निराश होकर न जाए।

अपने संबोधन में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि शासन ने सब कुछ दिया है। आज ही नहीं आगे के 100 सालों की कार्य योजना को देखा है। सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के दैरान में केजीएमयू (KGMU) ने मिसाल पेश की है। एक मेडिकल कॉलेज के कुछ डॉक्टरों ने खुद को क्वारेंटीन कर लिया। लेकिन, जांच में निगेटिव मिले। मैंने उनको निलंबित किया।

तकनीक और चिकित्सा विभाग को मिलकर करना होगा काम

सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि केजीएमयू के डॉक्टरों ने काम किया। मिशाल पेश की। कहा कि सर्जरी के लिए 377 करोड़ रुपये के नए भवन के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। फायर सिक्योरिटी के लिए लारी का विस्तार 70 करोड़ रुपये से हो रहा है। कहा कि आपसी सहयोग में और तेजी लाएं। तकनीक और चिकित्सा विभाग को मिलकर काम करना होगा।

सीएम योगी (CM Yogi)  ने आगे कहा कि कोविड महामारी के दौरान अमेरिका से दिल के डॉक्टर आए थे। वह कानपुर से पढ़े थे। बीटेक के बाद अमेरिका में जाकर डॉक्टर बन गए। 25 साल पहले अमेरिका में यह सुविधा थी। हमें आगे आने के लिए प्रयास करना होगा। पैसे की कमी नहीं है। काम समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाना होगा। सरकार ने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है।

पढ़ें :- MLA अभय सिंह केस: हाईकोर्ट के जजों का अलग-अलग फैसला, एक ने किया बरी तो दूसरे ने सुनाई तीन वर्ष की सजा

डाटा सेंटर की होगी स्थापना

सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि सेंटर फॉर एक्सीलेंस विभाग (Center for Excellence Department) पैसा ले लेता है। समय पर खर्च नहीं कर पाते हैं। पीएलए का पैसा निकलवाकर प्रदेश के कार्मिकों का वेतन दिया। 31 मार्च तक स्वीकृत पैसा न खर्च न कर पाने वाले विभाग का पैसा वापस ले लें। अगले साल फिर आवंटन हो। यहां पर डाटा सेंटर की स्थापना होगी। इसके लिए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के साथ मिलकर काम करना होगा।

सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि मरीजों की स्क्रीनिंग कैसे करें? वर्चुअल आईसीयू, टेलीमेडिसिन कैसे कर सकते हैं? आप लोग इस पर भी सोचें। उपचार के लिए पैसे की कमी नहीं है। समस्या पैसा नहीं है। खराब दिनचर्या से भी मरीजों की भीड़ रही है। दूसरा बीमारी स्मार्ट फोन बन गई है। इसके लिए मानसिक रोग विभाग का विस्तार किया जाना है।

डॉक्टर सेवा और शिक्षा दोनों फील्ड में तय करें मानक

सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि डॉक्टरों के लिए सबसे बड़ी पूंजी उसकी संवेदना होती है। सबके निरोग होने की कल्पना के साथ डॉक्टर का व्यवहार ठीक होगा तो बाकी स्टाफ का काम भी व्यवहार ठीक होगा। बीमारी चली जाती है, लेकिन व्यवहार याद रहता है। कहा कि सेवा और शिक्षा दोनों फील्ड में मानक तय करें। आगे के तीन और पांच सालों का लक्ष्य तय करें।

पढ़ें :- CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, कहा-अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जा रहा है बनने
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...