HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. KIA: Kia लाई 6 सीट वाली Carnival, 9 सीट वाला मॉडल को किया गया बंद

KIA: Kia लाई 6 सीट वाली Carnival, 9 सीट वाला मॉडल को किया गया बंद

दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किआ (Kia) ने भारतीय बाजार में अपनी कार्निवल (Carnival) रेंज को रिवाइज किया है। कंपनी ने Kia Carnival का नया 6 सीट वाला वेरियंट लॉन्च किया है। इस वेरियंट में तीनों रो (पंक्तियों) में कैप्टन सीट्स दी गई हैं। 6 सीट वाली किआ कार्निवल (Kia Carnival) की कीमत 28.95 लाख रुपये है। यह इस कार का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किआ (Kia) ने भारतीय बाजार में अपनी कार्निवल (Carnival) रेंज को रिवाइज किया है। कंपनी ने Kia Carnival का नया 6 सीट वाला वेरियंट लॉन्च किया है। इस वेरियंट में तीनों रो (पंक्तियों) में कैप्टन सीट्स दी गई हैं। 6 सीट वाली किआ कार्निवल (Kia Carnival) की कीमत 28.95 लाख रुपये है। यह इस कार का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस है। इसके अलावा, कंपनी ने Carnival का 9 सीट वाला वेरियंट इंडियन मार्केट में डिसकंटीन्यू कर दिया है।

पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत

यह बात ICN की एक रिपोर्ट में कही गई है। किआ कार्निवल (Kia Carnival) 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 200 bhp का मैक्सिमम पावर और 440 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए पावर को फ्रंट व्हील्स में ट्रांसमिट किया जाता है। कंपनी का दावा है कि यह MPV 13.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 6 सीट वाली किआ कार्निवल में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रोल ओवर मिटीगेशन, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, साइड एंड कर्टेन एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, EBD के साथ ABS और डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। किआ कार्निवल (Kia Carnival) रेंज अब 6, 7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशंस में आ रही है। 6 सीट वाली किआ कार्निवल में 540 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो कि 7 और 8 सीट वाले वेरियंट्स से कहीं ज्यादा है। इसके अलावा, थर्ड-रो सीट्स (तीसरी लाइन की सीटें) और सेकेंड-रो सीट्स (दूसरी लाइन की सीटें) फोल्ड करके बूट स्पेस को क्रमशः 1,624 लीटर और 2,759 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...