बॉलीवुड के फेमस कपल्स कहे जाने वाले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मन्होत्रा का नाम भी मौजूद है. कियारा और सिद्धार्थ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले है. यह प्यारा कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे है. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर फैंस के साथ गुड न्यूज को साझा कर दिया है.
Kiara Advani Pregnant: बॉलीवुड के फेमस कपल्स कहे जाने वाले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मन्होत्रा (Kiara Advani and Siddharth Manhotra) का नाम भी मौजूद है. कियारा और सिद्धार्थ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले है. यह प्यारा कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे है. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर फैंस के साथ गुड न्यूज को साझा कर दिया है.
अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Kiara Advani and Siddharth Manhotra) ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि वह जल्द ही माता-पिता बनने के लिए तैयार है. फैंस के साथ हर कोई कपल को ढेर सारी बधाईयां देते हुए दिखाई दे रहे है.
खबरों का कहना है कि कियारा और सिद्धार्थ ने एक साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा कर अपनी प्रेग्रेंसी की खुशखबरी हर किसी के साथ साझा कर दी है. दोनों ने एक तस्वीर साझा की जिसमें कियारा और सिद्धार्थ दोनों अपने हाथों में बच्चे के छोटे मोजे पकड़े दिखाई दे रहे है. इस खास फोटो को साझा करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखते हुए कहा है कि- हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा जल्द ही आने वला है. कपल ने अभी डिलीवरी डेट कब है इस बात की कोई भी जानकारी नहीं दी है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- एंटीलिया में गणेश चतुर्थी मनाने पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स, माधुरी से लेकर सलमान खान तक ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
फैंस दे रहे कपल को बधाई: खबरों का कहना है कि इस पोस्ट के साझा करते ही फैंस के प्यारे कमेंट्स से कमेंट बॉक्स फुल हो चुका है. एक यूजर ने इमोशनल होकर बोला है, “बेबीज को एक बेबी होने जा रहा है.” एक ने अपनी बात को सामने रखते हुए कहा है कि, “मेरा दिल फट जाएगा. आप दोनों को बधाई. थू थू थू (नजरबट्टू इमोजी के साथ).” एक ने ये बोला है, “बेस्ट माता-पिता बनने जा रहे हैं.” एक ने ये भी बोलते हुए लिखा है कि, “फ्राईडे स्पेशल. उन्होंने बेस्ट न्यूज शेयर की है.” इसी तरह दोनों को सोशल मीडिया पर फैंस बधाइयां देते हुए दिखाई दे रहे है.