1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup Trophy इस बार भारत में ही रहेगी! किंग खान की फोटो शेयर कर ICC ने दिया ये खास मैसेज

World Cup Trophy इस बार भारत में ही रहेगी! किंग खान की फोटो शेयर कर ICC ने दिया ये खास मैसेज

एक फिर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) का आयोजन भारत में किया जा रहा है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस बहुत उत्साहित हैं, उन्हें उम्मीद है कि 2011 की तरह एक बार फिर भारतीय टीम अपनी सरजमीं वर्ल्ड कप जीतने के इतिहास दोहराएगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

World Cup Trophy : एक फिर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) का आयोजन भारत में किया जा रहा है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस बहुत उत्साहित हैं, उन्हें उम्मीद है कि 2011 की तरह एक बार फिर भारतीय टीम अपनी सरजमीं वर्ल्ड कप जीतने के इतिहास दोहराएगी। वहीं, वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी (World Cup Trophy) के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Bollywood Superstar Shahrukh Khan) की तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पढ़ें :- ICC Rankings : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी की लंबी छलांग, रोहित-जडेजा-अश्विन को मिला फायदा

आईसीसी (ICC) की ओर से इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा की गयी तस्वीर में शाहरूख खान, वर्ल्ड कप ट्रॉफी (World Cup Trophy) को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा गया, “यह लगभग यहां है…” आईसीसी का ये कैप्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने के लिए भारत की प्रबल दावेदारी की ओर इशारा करता है। इससे पहले जब 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेला था तो खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं, इस बार भी भारतीय टीम 1983 और 2011 के बाद तीसरा वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेगी।


बता दें कि क्रिकेट इस महासंग्राम की शुरुआत  5 अक्टूबर से होगी। जिसमें 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और रनरअप न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच 19 नवंबर को इसी मैदान में होगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 48 मैच होंगे, जो 46 दिनों के अंदर खेले जाएंगे।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...