HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Kitchen Tips: बारिश के मौसम में भी नहीं पसीजे का गुड़, बस इस ट्रिक को करें फॉलो

Kitchen Tips: बारिश के मौसम में भी नहीं पसीजे का गुड़, बस इस ट्रिक को करें फॉलो

गुड़ को नमी और कीड़े से बचाने के लिए नीम या आम की सूखी पत्तियों को गुड़ के डिब्बे में रख दें। इन पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है। जो बैक्टीरियल और फंगस से बचाने में हेल्प करती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Keep Jaggery Safe in Rain like this: बारिश का मौसम में कई चीजों में नमी आ जाती है पसीजने लगता है। यह एक आम समस्या है। बारिश के मौसम में गुड़ एक दम गिला हो जाता है। गुड़ (Jaggery) की तरह के जरुरी न्यूट्रिशन भरपूर मात्रा में पाये जाते है।

पढ़ें :- Kitchen hacks: इस्तेमाल करते करते चाय की छन्नी जलकर हो गई है काली, तो इस ट्रिक से चमक कर हो जाएगी नई

इसे खाने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते है। इस लिए करीब करीब हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में बारिश के मौसम में गुड़ स्टोर करना सबसे बड़ा चैलेंज होता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे जिसे फॉलों करके आप गुड़ (Jaggery) को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकती है।

keep jaggery safe in rain like this

इसके लिए गुड़ (Jaggery) को कॉटन या मलमल के साफ सुथरे कपड़े में लपेट दें। इससे गुड़ की सारी नमी सोख लेगा और बाहरी हवा और नमी से सुरक्षित रहेगा। गुड़ को कपड़े में अच्छे से लपेटकर बांध कर रखें।

इसके अलावा गुड़ (Jaggery) को नमी और कीड़े से बचाने के लिए नीम या आम की सूखी पत्तियों को गुड़ के डिब्बे में रख दें। इन पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है। जो बैक्टीरियल और फंगस से बचाने में हेल्प करती है।

keep jaggery safe in rain like this

ध्यान रखे कि आम या नीम की पत्तियां गुड़ (Jaggery) के साथ स्टोर करने से पहले अच्छी तरह से साफ और सूखी हो। अगर गुड़ के बड़े बड़े टुकड़े हैं तो उन्हे छोटे टुकड़ों में करके रखें। इससे गुड़ लंबे समय तक फ्रेश रहेगा।गुड़ को स्टोर करने के लिए मिट्टी का बर्तन या फिर कांच या चीनी मिट्टी के बर्तन में स्टोर करके रखे। इससे गुड़ खराब नहीं होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...