HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Politics : लोकसभा चुनाव के लिए जानें क्या है अखिलेश का PDA फार्मूला? जिससे BJP को हराने का कर रहे दावा

UP Politics : लोकसभा चुनाव के लिए जानें क्या है अखिलेश का PDA फार्मूला? जिससे BJP को हराने का कर रहे दावा

आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर राजनीतिक दल रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं। एकतरफ जहां भाजपा (BJP) अपने पुराने सहयोगियों को फिर से जोड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर राजनीतिक दल रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं। एकतरफ जहां भाजपा (BJP) अपने पुराने सहयोगियों को फिर से जोड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए एक नया फार्मूला दिया है।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) को हराने के लिए पीडीए (PDA) का फार्मूला दिया है। इसके साथ ही उनका दावा है कि पीडीए (PDA) भाजपा (BJP) को हरा सकता है। दरअसल, अखिलेश यादव लखनऊ में आयोजित एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को पीडीए हरा सकता है। उनके पीडीए का मतलब- पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक से था।

अखिलेश ने कहा कि उन्हें यकीन है कि पीडीए (PDA) इस बार एनडीए (NDA) को हराएगी। इस बार यूपी में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक अहम भूमिका निभाएंगे। विपक्ष के संयुक्त मोर्चे पर उन्होंने कहा कि यूपी के लिए उनका एक ही नारा है, 80 हराओ, भाजपा हटाओ। उन्हें यकीन है कि दूसरे बड़े दल बड़ा दिल रखकर सपा के साथ आयें और 80 में से 80 सीटों पर उनकी जीत होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...