1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Panchayat Season 5 : कब आएगा पंचायत सीजन 5? राइटर ,बोले-स्क्रिप्ट है रेडी शूटिंग जल्द होगी स्टार्ट

Panchayat Season 5 : कब आएगा पंचायत सीजन 5? राइटर ,बोले-स्क्रिप्ट है रेडी शूटिंग जल्द होगी स्टार्ट

पंचायत के सभी सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। सीजन 4 के आने के बाद फैंस अब सीजन 5 (Panchayat Season 5) का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे हैं। लेकिन वहीं कुछ लोग इस चीज़ को लेकर भी काफी कंफ्यूज हैं कि सीजन 5 आएगा भी या नहीं?

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। पंचायत के सभी सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। सीजन 4 के आने के बाद फैंस अब सीजन 5 (Panchayat Season 5) का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे हैं। लेकिन वहीं कुछ लोग इस चीज़ को लेकर भी काफी कंफ्यूज हैं कि सीजन 5 आएगा भी या नहीं? जो लोग सीजन 5 का इंतज़ार का रहे हैं और जो लोग कंफ्यूज हैं दोनों के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है कि पंचायत 5 भी आएगा। इस बात की जानकारी पंचायत के राइटर चन्दन कुमार (Panchayat writer Chandan Kumar) ने एक इंटरव्यू में दिया है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

पंचायत के राइटर चन्दन कुमार (Panchayat writer Chandan Kumar) ने एक इंटरव्यू में कहा इस कि पंचायत 4 आने के बाद अब सीजन 5 की स्क्रिप्ट रेडी हो गयी है। बस शूटिंग करना बाकी रह गया है वो भी जल्द से जल्द शुरू होने वाली है। इसके साथ ही कहा कि हम फुलेरा गांव (Phulera Village) में आने वाली बदलाव को लेकर दर्शकों का दिल नहीं तोड़ेंगे। हम उनके उम्मीद को कायम रखेंगे। हम जितना जयादा सीजन रखते हैं उतनी जयादा ऑडियंस की उम्मीद बढ़ती है। इस बार हमारी कोशिश कुछ अलग करने की नहीं हैं। हम पंचायत 5 को भी इसी से रेलेटेड रखेंगे।

साथ ही कहा कि पंचायत 4 में गांव की राजनीति दिखाया गया और गावं की खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला। इससे पहले जब सीजन 3 आया था तब लोग सीजन 4 को लेकर भी ऐसे सवाल किये थे तब सीजन 4 की शूटिंग लगभग ख़त्म हो गयी थी। हम उम्मीद करते हैं कि इस बार भी ऑडियंस का फीड बैक वैसा ही आएगा। इसके साथ ही राइटर ने कहा की हम सीजन 5 के लिए भी जनता के प्यार का इंतज़ार करेंगे।

 रिपोर्ट: आकांक्षा उपाध्याय

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...