1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. जाने क्यों CID 2 पर लगेगा ताला , वजह जानकार हैरान हो जाएँगे

जाने क्यों CID 2 पर लगेगा ताला , वजह जानकार हैरान हो जाएँगे

मोस्ट फेमस  क्राइम इंवेस्टिगेशन शो ‘सीआईडी ​​2’ जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है।  कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कम TRP के कारण ये शो जल्द ही बंद होने वाला है ।  हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।  ऐसे में फैंस कयास लगाने लगे हैं कि क्या इस शो का तीसरा सीजन आने वाला है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

CID 2 Going Off Air: मोस्ट फेमस  क्राइम इंवेस्टिगेशन शो ‘सीआईडी ​​2’ जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है।  कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कम TRP के कारण ये शो जल्द ही बंद होने वाला है ।  हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।  ऐसे में फैंस कयास लगाने लगे हैं कि क्या इस शो का तीसरा सीजन आने वाला है.

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

एयर ऑफ होगा CID 2?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी शो ‘सीआईडी ​​2’ का आखिरी एपिसोड दिसंबर में आएगा, जिसके बाद इस शो पर ताला लगाया जा सकता है। CID टीवी इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाला शो भी, लेकिन इसके दूसरे सीजन को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई, जितना इसने पहले सीजन से हासिल किया था।  लगातार कम टीआरपी की वजह से मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। फिलहाल मेकर्स ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन इस न्यूज़ से फैंस बेहद निराश हैं।

आएगा सीआईडी ​​3?

अफवाहें ऐसी भी हैं कि ‘सीआईडी ​​2’ के बंद होने के साथ ही ‘सीआईडी ​​3’ पर काम शुरू हो चुका है और इसे जल्द ही रिलीज किया जा हो सकता है।  हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में दर्शकों के बीच इस शो को लेकर खलबली मच गई है. बता दें क्राइम इन्वेस्टीगेशन शो टीवी इतिहास के सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले शोज में से एक है।  इसकी स्टारकास्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता आया है।  ये शो साल 1998 में शुरू हुआ था. हालांकि, 20 साल चलने के बाद शो को अचानक 2018 में बंद कर दिया गया था।

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...