HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kolkata Doctor Murder Case : CBI दफ्तर पहुंचे मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल , देशभर में प्रोटेस्ट

Kolkata Doctor Murder Case : CBI दफ्तर पहुंचे मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल , देशभर में प्रोटेस्ट

कोलकाता में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर देशभर में बवाल जारी है. डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर देश के अल-अलग हिस्सों में प्रोटेस्ट कर रहे हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kolkata Doctor Murder Case:  कोलकाता में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर देशभर में बवाल जारी है।   डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर देश के अल-अलग हिस्सों में प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इस घटना के बाद राज्य की ममता सरकार विपक्ष के साथ-साथ अपनों के निशाने पर भी है। कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष लगातार चौथे दिन  सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी उनसे मामले में पूछताछ कर रही है।

पढ़ें :- Kolkata Doctor Murder Case : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, बोलीं-'स्तब्ध और भयभीत हूं, अब बहुत हो गया...'

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है। जैसे ही उन्हें समय मिलता है तो वह दिल्ली जाएंगे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपनी महिलाओं को नाकाम किया है।

दिल्ली एम्स समेत राष्ट्रीय राजधानी के अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या और कोलकाता के आरजी कर अस्पताल पर  उपद्रवियों की भीड़ द्वारा किए गए हमले के खिलाफ आज से एक अनोखे ‘ओपीडी’ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...