नई दिल्ली: टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका बासु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ इन दिनों अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्ख़ियों में है। आमना शरीफ इन दिनों मालदीव में अपना हॉलीडे मना रही हैं, जहां से उन्होंने कमाल की फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस ने पिंक मोनोकनी में अपनी हॉट फोटो शेयर की है जिसमें उनकी आदाओं को देख फैंस के होश उड़ गए है।
आपको बता दें, फोटो में वह कभी खड़े होकर तो कभी रेत पर लेट कर पोज दे रही हैं। फोटो में आमना के मेकअप की बात करें तो आप देख सकते हैं कि आमना ने न्यूड मेकअप किया है। वहीं उनके बाल कर्ल नजर आ रहे हैं। आंखों पर गोगल चढ़ाए आमना हैट के साथ कई पोज दी हैं। बता दें आमना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी की थी।
बता दे, आमना शरीफ ने धारावाहिक ‘कहीं तो होगा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। कहीं तो होगा धारावाहिक में आमना मुख्य भूमिका में थीं और इसी से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। आमना ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत फिल्म आलू चाट से की। इसके बाद वो आओ विश करें, एक विलेन और शक्ल पर मत जा जैसी फिल्मों नजर आईं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जैकी श्रॉफ को देख नेहा कक्कड़ करने लगी गिले शिकवे, VIDEO हो रहा तेजी से वायरल
View this post on Instagram
पढ़ें :- फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका, फिल्म निर्देशक सुमित्रा भावे का पुणे में निधन
View this post on Instagram
आमना अब जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म रूही आफजा में नजर आने वाली हैं। टीवी और फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद आमना ने 2013 में करियर छोड़ने का फैसला लिया। आमना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी कर ली थी। इससे पहले कई सालों से वे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। आमना 2015 में मां बनी थीं। आमना के बेटे का नाम आर्यन कपूर है।