1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली : सीएम योगी

कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली : सीएम योगी

कुंदरकी में राष्ट्रवाद की विजय है। ये विरासत और विकास की विजय है। हर व्यक्ति को अपने जड़ और मूल की याद आती है। मुझे लगता है कि जो भूले भटके रहे होंगे उन सबमें, किसी को अपना गोत्र याद आया होगा किसी को अपनी जाति याद आई होगी। कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP by-election result: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। उपचुनाव में 7 सीटों पर भाजपा और दो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है। उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा के परिणाम आए हैं और विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के परिणाम भी स्पष्ट हुए हैं। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 7 सीटें जीती हैं। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को जाता है।

पढ़ें :- चंदौली में इंटीग्रेटेड कोर्ट भवन का शिलान्यास: चीफ जस्टिस ने जलाए दीप, सीएम योगी बोले-सशक्त न्यायपालिका, सशक्त लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक

साथ ही कहा, कुंदरकी में राष्ट्रवाद की विजय है। ये विरासत और विकास की विजय है। हर व्यक्ति को अपने जड़ और मूल की याद आती है। मुझे लगता है कि जो भूले भटके रहे होंगे उन सबमें, किसी को अपना गोत्र याद आया होगा किसी को अपनी जाति याद आई होगी। कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली है।

पढ़ें :- Video : टॉस के समय भारत-बांग्लादेश के कप्तानों में नहीं हुआ हैंडशेक, U19 वर्ल्ड कप में भी दोनों देशों के बीच टकराव

इसके साथ ही कहा, महाराष्ट्र में एक प्रचंड और ऐतिहासिक विजय भाजपा-महायुति गठबंधन को प्राप्त हुई है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों की विजय है। देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की नीति, उनकी नीयत, उनके नेतृत्व और उनके निर्णयों पर अटूट विश्वास है।

सपा का सूपड़ा साफ हो चुका: केशव मौर्य
उपचुनाव के नतीजे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कटहरी में कमल खिला दिया करहल में भी कमल खिलाएंगे, आज कमल नहीं खिल पाया लेकिन 27 में वहां भी कमल खिलाएंगे। आज जनता ने भाजपा को जो अपना आशीर्वाद दिया है वो असाधारण है। 27 का सेमीफाइनल कहने वाले आज चारों खाने चित हो गए। फर्जी PDA, परिवार डेवलपमेंट एजेंसी चलाने वाली सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...