1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Kyrgyzstan  Foreign Students : किर्गिस्तान में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के खिलाफ हिंसा , भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स को घर के अंदर रहने की दी सलाह

Kyrgyzstan  Foreign Students : किर्गिस्तान में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के खिलाफ हिंसा , भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स को घर के अंदर रहने की दी सलाह

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में अंतरराष्ट्रीय छात्रों (International students) पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला किया है। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को छात्रों को 'घर के अंदर रहने' की सलाह दी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kyrgyzstan  Foreign Students : किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में अंतरराष्ट्रीय छात्रों (International students) पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला किया है। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को छात्रों को ‘घर के अंदर रहने’ की सलाह दी है।  किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर स्थिति को शांत बताया है। दूतावास ने कहा, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें। हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है।’

पढ़ें :- AI-powered capsule : AI-पावर्ड कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच ; चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिया बड़ा कमाल

इस बीच विदेश मंत्री ने एस जयशंकर ने ट्वीट कर छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी है। हिंसा की खबरों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वह “बिश्केक में स्थिति पर नजर रख रहे हैं” । उन्होंने लिखा, ‘बिश्केक में भारतीय छात्रों (Indian students) की सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थिति अब शांत है। छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की पुरजोर सलाह।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...