HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri: पुलिस के सामने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पीटा, वीडियो वायरल

Lakhimpur Kheri: पुलिस के सामने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पीटा, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर मंगलवार से घमासान चल रहा था। मंगलवार से चल रहा ये घमासान बुधवार को बड़े बवाल में बदल गया। दरअसल, यहां पर बैंक के प्रधान कार्यालय के पास भाजपा के गुट आमने सामने आ गए। इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा को बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह व उनके समर्थकों ने पीट दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर मंगलवार से घमासान चल रहा था। मंगलवार से चल रहा ये घमासान बुधवार को बड़े बवाल में बदल गया। दरअसल, यहां पर बैंक के प्रधान कार्यालय के पास भाजपा के गुट आमने सामने आ गए। इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा को बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह व उनके समर्थकों ने पीट दिया। इस मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना के बाद वहां पर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है। इसको देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया।

पढ़ें :- BJP विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, वकील अवधेश सिंह सहित 40 पर FIR

लखीमपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया स्थगित किए जाने का पत्र मंगलवार को वायरल हुआ था। हालांकि, एडीएम ने कहा था कि चुनाव स्थगित नहीं होगा, पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराया जाएगा। बुधवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया बैंक के प्रधान कार्यालय से शुरू हुई। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही बवाल शुरू हो गया। इसी दौरन भाजपा विधायक योगेश वर्मा और अवधेश सिंह का वहां आमना सामने भी हो गया, जिसके बाद अवधेश सिंह ने भाजपा विधाकय को थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद वहां अन्य लोगों ने भी विधायक को पीछे से खींच कर लात-घूसे चला दिए। इस बीच पुलिस फोर्स ने किसी तरह विधायक को बचाया और छुड़ा कर ले गई। फिलहाल इस समय माहौल शांत है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। विधायक और उनके साथी सड़क पर खड़े हैं, पर्चा जमा कराए जा रहे हैं। कई थानों की पुलिस आ गई। बैंक परिसर को छावनी बना दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...