1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Case: श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना, प्रियंका भी होंगी शामिल

Lakhimpur Kheri Case: श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना, प्रियंका भी होंगी शामिल

Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा में मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास (श्रद्धांजलि सभा) कार्यक्रम शुरू हो गया है। ये कार्यक्रम घटना स्थल से करीब एक किमोमीटर दूरी पर है। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई जगह किसानों को वहां जाने से रोका भी गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा में मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास (श्रद्धांजलि सभा) कार्यक्रम शुरू हो गया है। ये कार्यक्रम घटना स्थल से करीब एक किमोमीटर दूरी पर है। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई जगह किसानों को वहां जाने से रोका भी गया है।

पढ़ें :- UP News : बीजेपी ने 18 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 महामंत्री और सभी 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों की घोषणा

उधर, अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पहुंच रही हैं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ बड़ी संख्या मं कांग्रेस कार्यकर्ता भी हैं। कुछ देर पहले प्रियंका गांधी  (Priyanka Gandhi) लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के लिए रवाना हुई हैं।

एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। उधर, अंतिम अरदास में शामिल होने जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

इस बाद वह लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) रवाना हो गए। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत भी अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए तिकुनिया पहुंच गए हैं। सोमवार की रात आठ बजे तिकुनिया पहुंचे राकेश टिकैत सबसे पहले कौड़ियाला गुरुद्वारे में चल रहे पाठ में पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम का जायजा लिया।

पढ़ें :- कर्नाटक में PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक, प्रधानमंत्री की तरफ दौड़ता आया युवक, पुलिस ने पकड़ा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...