भारत रत्न और स्वर कोकिला एवं मशहूर गायिका लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, लेकिन अब लता जी नहीं रहीं।
भारत रत्न और स्वर कोकिला एवं मशहूर गायिका लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, लेकिन अब लता जी नहीं रहीं। अपनी गायिकी से उन्होंने हर किसी का दिल जीता, और एक से बढ़कर एक गाने देश को दिए। चलिए आपको बताते हैं इनके टाप फेमस गाने के बारे में…
1- जब प्यार किया तो डरना क्या
2- लग जा कले
https://www.youtube.com/watch?v=TFr6G5zveS8
3-तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं
4- मेरे ख्वाबों में जो आए
5- दिल तो पागल है
6- आज फिर जीने की तमन्ना है
7- भीगी भीगी रातों में
8- तेरे लिए हम जिए
9- जो वादा किया वो निभाना पडे़गा
10- मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां है
11- चिट्टी न कोई संदेश
12- ये गलियां ये चौबारा
https://www.youtube.com/watch?v=hUde7UxFkAc