HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lightning Strike Alert: यूपी के इन जिलों में आज बिजली गिरने की चेतवानी, लखनऊ DM ने की घर से न निकलने की अपील

Lightning Strike Alert: यूपी के इन जिलों में आज बिजली गिरने की चेतवानी, लखनऊ DM ने की घर से न निकलने की अपील

Lightning Strike Alert: यूपी में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते प्रदेश में जनजीवन बेहद प्रभावित हुआ है। बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सोमवार को यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय गिरने की बिजली संभावना है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lightning Strike Alert: यूपी में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते प्रदेश में जनजीवन बेहद प्रभावित हुआ है। बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सोमवार को यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और आकाशीय गिरने की बिजली संभावना है।

पढ़ें :- Lucknow Weather News : लखनऊ समेत यूपी के 46 जिलों में आंधी-बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि मौसम विभाग की जारी बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में नहीं घूमे। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। उन्होंने कहा कि असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचें। जनपदवासियों को अपने घरो मे रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।

Lucknow

बता दें कि लखनऊ में सोमवार तड़के तीन बजे से चमक के साथ कई बार बादलों की तेज गर्जना सुनायी पड़ी। बादलों की गर्जना इतनी तेज है कि बच्चे डर रहे हैं। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं, खराब मौसम और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए डीएम ने सोमवार को जिले के कक्षा 12 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका

पढ़ें :- Lucknow Rain : लखनऊ में हल्की बारिश से धंस गई सड़क, गड्ढे में फंसी कार, ओलों की बौछार, अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी 11 सितंबर 2023 को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश के दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गयी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...