HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पहले 29 दिसंबर तक प्रस्तावित थी कार्यवाही

लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पहले 29 दिसंबर तक प्रस्तावित थी कार्यवाही

Parliament Live: संसद का सात दिसंबर से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र शुक्रवार को स्थगित हो गया है। लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि पहले लोकसभा की कार्यवाही सात दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक के लिए प्रस्तावित थी। इस दौरान कुल 62 घंटे 42 मिनट की 13 बैठकें हुईं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Parliament Live: संसद का सात दिसंबर से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र शुक्रवार को स्थगित हो गया है। लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि पहले लोकसभा की कार्यवाही सात दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक के लिए प्रस्तावित थी। इस दौरान कुल 62 घंटे 42 मिनट की 13 बैठकें हुईं।

पढ़ें :- कांग्रेस मुख्यालय का आज से बदल गया पता, सोनिया गांधी ने नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' 9-A कोटला मार्ग का किया उद्घाटन

राज्यसभा की कार्यवाही पहले सात दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक के लिए प्रस्तावित थी। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के अनुसार, बुधवार तक लोकसभा की उत्पादकता दर 103 प्रतिशत और राज्यसभा की 100 प्रतिशत थी।अंतिम दिन, राज्यसभा 34 गैर-सरकारी सदस्यों के बिलों पर विचार करेगी। लोकसभा भी शाम को अपने सदस्यों द्वारा विधेयकों पर विचार करेगी।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Congress MP Manish Tiwari) ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। बिहार के भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में धरना दिया और राज्य में जहरीली शराब त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की।

 

पढ़ें :- Video-नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने बांटा जूता, AAP बोली-BJP कर रही लोकतंत्र की हत्या और EC आंखों पर पट्टी बांध देख रहा है तमाशा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...