HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन की दिल्ली में अहम बैठक, सीट शेयरिंग को लेकर हो सकती है चर्चा

Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन की दिल्ली में अहम बैठक, सीट शेयरिंग को लेकर हो सकती है चर्चा

लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन का इंडिया की आज दिल्ली में अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इंडिया गठबंधन की ये चौथी बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, सीएम केजरीवाल, शरद पवार समेत अन्य नेता शामिल हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन का इंडिया की आज दिल्ली में अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इंडिया गठबंधन की ये चौथी बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू यादव, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, सीएम केजरीवाल, शरद पवार समेत अन्य नेता शामिल हैं।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी

कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, आज मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की निर्मम हत्या की जा रही है। जनता की आवाज उठाने वाले प्रतिनिधियों को सदन से सस्पेंड किया जाता है। ऐसी विपरीत स्थिति में हमारी एकता ही हमारी शक्ति है और लोकतंत्र की रक्षा का यह संकल्प ही हमारी ऊर्जा है। हम मोदी सरकार की तानाशाही का करारा जवाब देंगे।

बता दें कि, संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक 141 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इसको लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। इन सबके बीच आज विपक्षी गठबंधन की अहम बैठक भी दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा के साथ ही सीट शेयरिंग पर बात होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...