HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Elections 2024: तो एक बार फिर से बदायूं का प्रत्याशी बदल सकती है सपा, चर्चाओं ने पकड़ा जोर

Lok Sabha Elections 2024: तो एक बार फिर से बदायूं का प्रत्याशी बदल सकती है सपा, चर्चाओं ने पकड़ा जोर

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने बदायूं से पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल यादव को प्रत्याशी बनाया है। पहले यहां से पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था लेकिन बाद में शिवपाल यादव के नाम का एलान कर दिया। हालांकि, चर्चा है कि एक बार फिर सपा अपने प्रत्याशी को बदल सकती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने बदायूं से पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल यादव को प्रत्याशी बनाया है। पहले यहां से पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था लेकिन बाद में शिवपाल यादव के नाम का एलान कर दिया। हालांकि, चर्चा है कि एक बार फिर सपा अपने प्रत्याशी को बदल सकती है। कहा जा रहा है कि, पार्टी का एक बड़ा वर्ग धर्मेंद्र यादव को वहां से एक बार फिर प्रत्याशी बनाना चाहती है, जबकि कुछ नेता उनसे खफ भी बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- भारतरत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय के प्रपौत्र बीएचयू के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन

सूत्रों का कहना है कि खुद शिवपाल सिंह यादव बदायूं से चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित नहीं हैं। बताया जा रहा है कि, संभल उनकी पसंद है। इसलिए पहले उनका बदायूं आगमन टला, फिर लगातार दूसरी बार उनके बेटे आदित्य यादव का भी दौरा टल गया। आदित्य यादव को अपने पिता शिवपाल यादव की चुनावी कमान संभालने के लिए यहां आना था। उनका दो बार दौरा लगा पर एक बार भी नहीं आए।

आजमगढ़ को लेकर भी हुई थी चर्चा
बता दें कि, शिवपाल यादव के आजमगढ़ से भी चुनाव लड़ने की चर्चा हुई थी लेकिन सपा प्रमुख ने उनको बदांयू से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया। इससे पहले धर्मेंद्र यादव के नाम का वहां से एलान हो चुका था। लेकिन उनकी जगह शिवपाल यादव को मौका दिया। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या एक बार फिर से बदायूं से सपा प्रत्याशी बदल सकती है या नहीं?

 

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...