1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. LPG Cylinder Price Hike : LPG सिलेंडर फिर 14 रुपये हुआ महंगा, अब चुकानी होगी ये कीमत

LPG Cylinder Price Hike : LPG सिलेंडर फिर 14 रुपये हुआ महंगा, अब चुकानी होगी ये कीमत

LPG Cylinder Price Hike : LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की जेब 1 फरवरी से ज्यादा ढीली होगीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जो आज से लागू हो गई है। ​

By संतोष सिंह 
Updated Date

LPG Cylinder Price Hike : LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की जेब 1 फरवरी से ज्यादा ढीली होगीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जो आज से लागू हो गई है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki India : मारुति सुजुकी 2031 तक हर साल बनाएगी 40 लाख कारें , बनाय बिक्री को लेकर ये लक्ष्य

कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की वृद्धि हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमत 1,755.5 रुपये से 1,769.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। हालांकि, घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कीमतें बढ़ने का जानें क्या होगा असर?

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से होटल का खाना महंगा हो सकता है। रेस्टोरेंट में जाने पर पहले से ज्यादा बिल चुकाना होगा। हालांकि, घर के किचन के बजट पर इसका कोई असर नहीं होगा। होटल-रेस्टोरेंट व्यवसाय (Hotel-Restaurant Business) से जुड़े लोगों को मुनाफे के साथ-साथ बिक्री को भी बनाए रखने के लिए फिर से प्राइस एडजेस्टमेंट करना पड़ सकता है।

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर बाजार में आई सुनामी से निवेशकों के 13.50 लाख करोड़ स्वाहा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...