1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CBSE Result 2024 : सीबीएसई के नतीजों में एलपीएस के ये मेधावी बने स्कूल टॉपर

CBSE Result 2024 : सीबीएसई के नतीजों में एलपीएस के ये मेधावी बने स्कूल टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं के सोमवार को घोषित नतीजों में एलपीएस, वृन्दावन योजना शाखा की कक्षा-12 की छात्रा सुहानी सिंह ने 97.00 प्रतिशत व वृन्दावन योजना शाखा की अनुष्का धनंजय पाठक, आम्रपाली शाखा की दिव्या शुक्ला व मो. रहीम खान, गोमती नगर शाखा की वेदान्त मुरारका ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं के सोमवार को घोषित नतीजों में एलपीएस, वृन्दावन योजना शाखा की कक्षा-12 की छात्रा सुहानी सिंह ने 97.00 प्रतिशत व वृन्दावन योजना शाखा की अनुष्का धनंजय पाठक, आम्रपाली शाखा की दिव्या शुक्ला व मो. रहीम खान, गोमती नगर शाखा की वेदान्त मुरारका ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया।

पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

कक्षा-10 में एलपीएस, वृन्दावन योजना शाखा के किशन तिवारी 97.60 प्रतिशत, गोमती नगर ब्रांच के प्रत्यूष मिश्रा ने 97.40 प्रतिशत और आम्रपाली शाखा की प्रगती सिंह ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्थापक महाप्रबंधक डॉ एस.पी. सिंह ने सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्याओं को हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों को यह संदेश दिया कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। बेहतर पढ़ाई से ही जीवन बेहतर हो सकता है, इसलिए बच्चों को पूरे लगन और परिश्रम से अपने पाठ्यक्रम को अच्छे ढंग से तैयार करना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...