1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की याचिका की खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की याचिका की खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ (Lucknow bench of Allahabad High Court) ने यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) की याचिका शनिवार को खारिज कर दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ (Lucknow bench of Allahabad High Court) ने यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) की याचिका शनिवार को खारिज कर दी है। भानवी सिंह की बहन साध्वी ने भानवी और एक न्यूज चैनल से जुड़े 3 लोगों पर लखनऊ के हजरतगंज थाने (Hazratganj police station of Lucknow) में साजिश, मानहानि और महिला की गरिमा हनन के आरोप में केस दर्ज कराया था। इसी केस के सिलसिले में अपने खिलाफ संभावित कार्रवाई पर स्टे लेने की गरज से भानवी सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। वो अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, पर सजा पर लगी रहेगी रोक

साध्‍वी सिंह ने भानवी और अन्य पर आरोप लगाया है कि 28 अगस्त की शाम चैनल पर उनके जीजा राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh)  के तलाक मामले पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया गया था। उसमें जीजा साली यानी ‘साध्‍वी और रघुराज प्रताप के बीच संबंधों को लेकर आपत्तिजनक आरोप लगाए थे। साध्वी सिंह की तहरीर पर लखनऊ के हजरतगंज थाना पुलिस ने भानवी सिंह (Bhanvi Singh)  और अन्य तीन लोगों पर केस दर्ज किया था। थाने में दर्ज तहरीर के मुताबिक, साध्वी की बहन भानवी सिंह (Bhanvi Singh)  और उनके बीच पैतृक जमीन को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है। इसी सिलसिले में भानवी सिंह (Bhanvi Singh)  ने अपनी मां के साथ मिलकर उनके साथ कई बार मारपीट की है। कई बार पुलिस भी बुलानी पड़ी। अब भानवी उन्हें बदनाम करने की नीयत से ऐसे आरोप लगा रही हैं।

साध्वी की दलील है कि उनकी दो बेटियां हैं। इस तरह के आरोप लगने के बाद वो दहशत में हैं। विवाह के कुछ वर्षों बाद से ही राजा भैया और भानवी सिंह (Bhanvi Singh)  के बीच खटास बढ़ती गई। राजा भैया ने साल 2022 में दिल्ली की एक कोर्ट में तलाक की अर्जी दी, लेकिन भानवी राजा भैया को तलाक देने को राजी नहीं थीं। साकेत कोर्ट (Saket Court) में यह केस चल रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...