यूपी की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार को देर रात बेखौफ बदमाशों में तबाड़तोड़ गोलियों से एक दुकानदार को लहूलुहान कर दिया।
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow ) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार को देर रात बेखौफ बदमाशों में तबाड़तोड़ गोलियों से एक दुकानदार को लहूलुहान कर दिया। विधानभवन लोकभवन से कुछ दूरी पर बेहद पॉश इलाका कहे जाने वाले हजरतगंज (Hazratganj) के नरही में इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था (security system) पर सवालिया निशान हैं।
अफरा तफरी का माहौल
नरही में एक मोबाइल दुकानदार को बदमाश ने गोली मार दी गई है। हजरतगंज (Hazratganj) में सरे बाज़ार मोबाइल विक्रेता की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया। ये देख वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
मोबाइल दुकानदार को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया…
ये घटना उस वक्त हुई जब एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के आला अफसरों के साथ कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। वहीं कुछ मीटर की दूरी पर ही हजरतगंज में एक मोबाइल दुकानदार को बदमाशों ने गोली मार दी। मोबाइल दुकानदार को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना बुधवार की रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। नरही इलाके में स्थित पीके मोबाइल सेंटर मालिक प्रमोद कुमार गुप्ता पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दी गई।
बताया जा रहा है कि प्रमोद दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक बदमाश दुकान पर आया और फायरिंग कर दी। प्रमोद के जबड़े और कंधे पर गोली लग गई। वहीं आनन फानन में प्रमोद गुप्ता को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।