1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

Lucknow News: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग में शादी का झांसा देकर युवती से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग में शादी का झांसा देकर युवती से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- 'UP-बिहार से आए लोगों ने महाराष्ट्र में हिन्दी थोपी तो मैं मारूंगा लात...' MNS प्रमुख राज ठाकरे के बिगड़े बोल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवती की आरोपी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद युवती को मिलने के लिए होटल में बुलाया। जहां उसके साथ रेप किया।

शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया इसके बाद शादी करने से भी मना कर दिया। पीड़िता ने कोलकाता के प्रगति मैदान थाने में मुकदमा दर्झ कराया था। घटनास्थल लखनऊ पाये जाने पर विवेचना आलमबाग पुलिस को ट्रांसफर हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने मऊ से आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया।

कोलकाता की रहने वाली युवती की दोस्ती इंस्टाग्रम के जरिए अगस्त 2024 में मऊ निवासी मो. फैसल से हुई थी। आरोपित रेडीमेड गारमेंट की दुकान चचलाचा है। कई बार बातचीत होने के बाद मो फैसल ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा। फिर 7 फरवरी 2025 को मुलाकात के लिए बुलाया।

कोलकाता से पीड़िता लखनऊ आकर आलमबाग के गीतराज होटल में रुकी। जहां फैसल भी साथ में था। आरोपित ने युवती के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर जल्द ही शादी करने की बात कही।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

पीड़िता ने अनुसार यौन शोषण करने के बाद आरोपित शादी करने से मना कर दिया। कई बार क़ल करने पर पोन नहीं उठाया। 7 फरवरी 2025 को पीड़िता ने कोलकाता के प्रगति मैदान कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। शुरुआती जांच में घटनास्थल आलमबाग पर विवेचना ट्रांसफर हुई थी।

इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि आरोपित मो फैसल की तलाश के लिए टीम मऊ गई थी। बुधवार रात कोपागंज ठठेरी गली से आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...