HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : मदरसे के बच्चों को पढ़ाया जाएगा संविधान, परीक्षा में भाषा की कोई नहीं होगी पाबंदी

Lucknow News : मदरसे के बच्चों को पढ़ाया जाएगा संविधान, परीक्षा में भाषा की कोई नहीं होगी पाबंदी

यूपी (UP) की योगी सरकार ने मदरसों में भारतीय संविधान (Indian Constitution) भी पढ़ाये जाने की तैयारी की है। हालांकि पाठ्यक्रम अंतिम सप्ताह में मदरसा परिषद (Madrasa Council) की बैठक में फाइनल होगा। इसी के साथ ही मदरसा परिषद (Madrasa Council)की इसे लागू करने की तैयारी है ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो। संविधान (Constitution) को उर्दू, अंग्रेजी या हिंदी में पढ़ा जा सकेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की योगी सरकार ने मदरसों में भारतीय संविधान (Indian Constitution) भी पढ़ाये जाने की तैयारी की है। हालांकि पाठ्यक्रम अंतिम सप्ताह में मदरसा परिषद (Madrasa Council) की बैठक में फाइनल होगा। इसी के साथ ही मदरसा परिषद (Madrasa Council)की इसे लागू करने की तैयारी है ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो। संविधान (Constitution) को उर्दू, अंग्रेजी या हिंदी में पढ़ा जा सकेगा। परीक्षा में भी भाषा की कोई पाबंदी नहीं होगी। हालांकि संविधान को पढ़ाने के लिए अलग से शिक्षक नहीं रखे जाएंगे।

पढ़ें :- Video Viral : पेरिस की सड़कों पर टॉपलेस होकर उतरी महिलाएं, प्रदर्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा

मदरसा शिक्षा परिषद (Madrasa Education Council) के तहत मदरसों में मुंशी (कक्षा 9), मौलवी (कक्षा 10) आलिम (कक्षा 11) कामिल (कक्षा 12) व फाजिल (ग्रेजुएशन) कर रहे छात्रों को अब हिंदी, अंग्रेजी गणित, विज्ञान की तरह ही भारतीय संविधान (Indian Constitution) भी पढ़ाया जाएगा। मदरसा बोर्ड (Madarsa Board) इस पर पहले ही निर्णय कर चुका है। उप्र. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन जैनुस साजदीन (UP Madrassa Board Chairman Janus Sajdeen) ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के शामिल होने से मदरसा छात्रों को भारतीय संविधान (Indian Constitution) की जानकारी व अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मदरसा परिषद (Madrasa Council) की कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो पाने से पाठ्यक्रम पर फैसला नहीं लिया जा सका। लेकिन अगस्त के अंतिम सप्ताह में ही बैठक कर इसे लागू कर दिया जाएगा। पाठ्यक्रम उर्दू में फौरी तौर पर मुहैया करा पाने की भी अड़चन थी। लिहाजा अभी यही फैसला किया गया है कि छात्र इस विषय को हिंदी, अंग्रेजी या उर्दू में पढ़कर परीक्षा दे सकते हैं।

विशेष किताब का चयन नहीं होगा

जैनुस साजदीन (Janus Sajdeen)ने बताया कि संविधान के लिए कोई विशेष पुस्तक का चयन नहीं किया जाएगा। हालांकि मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल यानी कक्षा 9वीं से ग्रेजुएशन तक के पाठ्यक्रम तय किए जाएंगे।

अलग शिक्षक की नहीं होगी भर्ती

पढ़ें :- संभल हिंसा के बाद हर तरफ पुलिस का पहरा, इंटरनेट बंद होने से कारोबार प्रभावित

मदरसा शिक्षा परिषद (Madrasa Education Council)  के पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान (Indian Constitution) का एक और विषय तो लागू कर दिया जाएगा, लेकिन इसको लेकर अलग शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जाएगी। मदरसा शिक्षा परिषद (Madrasa Education Council)  का कहना है कि इसके लिए अलग से शिक्षक की जरूरत नहीं हैं। जो शिक्षक हैं वही ही भारतीय संविधान (Indian Constitution) विषय भी पढ़ाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...