राजधानी लखनऊ के रकाबगंज क्षेत्र स्थित मृत्युंजय गैस सर्विस पर गुरुवार को बड़ी धूम धाम से इंडियन ऑयल ग्राहक दिवस मनाया गया। यहां एजेंसी के संचालक अमृतांशु मिश्रा द्वारा गैस उपभोक्ताओं को कैलेंडर वितरित किया गया। इसके अलावा सभी को मिष्ठान भी बांटा गया।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के रकाबगंज क्षेत्र स्थित मृत्युंजय गैस सर्विस पर गुरुवार को बड़ी धूम धाम से इंडियन ऑयल ग्राहक दिवस मनाया गया। यहां एजेंसी के संचालक अमृतांशु मिश्रा द्वारा गैस उपभोक्ताओं को कैलेंडर वितरित किया गया। इसके अलावा सभी को मिष्ठान भी बांटा गया।
संचालक ने बताए गैस सुरक्षा के उपाय
शहर की प्रतिष्ठित मृत्युंजय गैस सर्विस पर आयोजित ग्राहक दिवस कार्यक्रम में संचालक ने ग्राहकों को गैस सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर की डिलीवरी के समय जरूर जांच करें। अपने डिलीवरीमैन से लीकेज की जांच परख करने के पश्चात ही सिलेंडर लें। इस मौक़े पर गैस एजेंसी प्रबंधक अभिषेक मिश्र, सौरभ मौर्य, सौरभ सिंह, अंशुमान मिश्रा, रजनीश तिवारी, अनिल कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार व अन्य मौजूद रहे।