उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां डिलीवरी ब्वॉय की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित के एक साथी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां डिलीवरी ब्वॉय की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित के एक साथी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार 32 साल का मृतक डिलीवरी ब्वॉय का नाम भरत कुमार साहू है। वह अमेठी के जामो सम्भई गांव रहने वाले थे। मृतक भरत कुमार साहू अपनी पत्नी अखिलेश कुमारी के साथ सतरिख रोड पर किराए पर रहते थे।
डिलीवरी बॉय की सनसनी खेज हत्या डिलीवरी बॉय के हत्या के बाद किये कई टुकड़े।
चिनहट थाना क्षेत्र में हुई वारदात युवक भरत की अपहरण के बाद हत्या।
पढ़ें :- एलपीसीपीएस के पत्रकारिता विभाग ने फ़िल्म फेस्टिवल रंगरीति किया आयोजित
पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार हत्यारो ने हत्या की वारदात कबूली।
डिलीवरी देने के दौरान हत्यारो ने वारदात को दिया अंजाम। pic.twitter.com/O2tdwBVLAm
— Naved Majid (@navedmajidup) September 30, 2024
उसका छोटा भाई निशातगंज में रहता है।परिजनों के अनुसार भरत कुमार फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करते थे। तकरोही में रहने वाले गजानन ने डेढ़ लाख रुपये की कीमत के दो मोबाइल आर्डर किए थे।भुगतान कैश ऑन डिलीवरी होना था। 24 सितंबर को भरत सतरिख रोड स्थित फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस से दो मोबाइल लेकर डिलीवरी के लिए निकला था। वह गजानन के घर दोपहर तकरोही पहुंचा।
यहां गजानन को मोबाइल देकर उसने भुगतान करने को कहा। इस पर गजानन ने भुगतान करने से मना कर दिया। विरोध करने पर दोनो के बीच नोंकझोंक हो गई। गजानन ने भरत को घर के अंदर खींच लिया। उसे जमकर पीटा और फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद गजानन ने शव को बोरे में भरकर घर में रख दिया। इसके बाद अपने दोस्त आकाश को बुलाया और कार में शव को रखकर इंदिरा नहर में फेंक दिया।
अगले दिन घर छोड़कर गजानन भाग गया। उधर मोबाइल का डेढ़ लाख रुपये कंपनी में न जमा होने पर देर शाम मैनेजर ने भरत को फोन किया।तो मोबाइल स्विचऑफ था। कंपनी के लोगो ने उसके घर पर संपर्क किया और जानकारी दी। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो 25 सितंबर को उसके भाई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
तफ्तीश पर पुलिस टीम गजानन की कॉल डिटेल्स के आधार पर आकाश को पकड़ा। आकाश से पूछताछ करने प उसने सारी बात स्वीकर की। उसने बताया कि गजानन ने हत्या की थीय़ एसीपी ने मीडिया को बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम नहर में शव की खोजबीन कर रही है। साथही मुख्य आरोपित गजानन की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।